19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाताओं में दिखा उत्साह, बूथों पर लगी रही कतार

चतरा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत पलामू जिला के पांकी विधानसभा क्षेत्र में 61.22 प्रतिशत मतदान

मेदिनीनगर. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को चतरा संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान हुआ. इस संसदीय क्षेत्र अंतर्गत पलामू जिला के पांकी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के बीच मतदान को लेकर उत्साह देखा गया. चिलचिलाती धूप में भी मतदाताओं का हौसला कम नहीं हुआ. सुदूरवर्ती इलाके के मतदाता भी उत्साहित दिखे. सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. अधिकांश मतदान केंद्रों पर सुबह छह बजे से ही मतदाता पहुंच गये थे. मतदान केंद्रों पर पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक दिखी. लोग कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. पांकी विस क्षेत्र के पांकी, मनातू, तरहसी व लेस्लीगंज प्रखंड एवं सतबरवा के चार पंचायत के बूथों पर मतदान हुआ. मनातू, तरहसी एवं पांकी का अधिकांश क्षेत्र नक्सल प्रभावित रहा है. बावजूद वोटर निर्भीक होकर घर से निकले और मतदान किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह पलामू डीसी शशिरंजन व पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कई मतदान केंद्रों का भ्रमण कर वोटिंग की स्थिति की जानकारी ली. सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे थे. डीसी पांकी प्रखंड कार्यालय में बने कंट्रोल रूम पहुंचे और वेब कास्टिंग के जरिये चल रही मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया. इधर एसपी ने भी नक्सल प्रभावित मनातू, चक के इलाके में भ्रमण कर सुरक्षा बलों का हौसला बढ़ाया. बुर्जुग, दिव्यांग व नये मतदाता थे उत्साहित मतदान को लेकर बुजुर्ग, दिव्यांग व नये मतदाता उत्साहित थे. कई बुजुर्ग मतदाता अस्वस्थ रहने के बावजूद मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दिव्यांग मतदाता भी पीछे नहीं रहे. नये वोटरों में तो खुशी का ठिकाना नहीं था. जिले से बाहर रहने वाले कई मतदाता भी चुनाव में गांव पहुंचे व लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करायी. चप्पे-चप्पे पर तैनात थी पुलिस चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. पेट्रोलिंग दस्ता भी सक्रिय था. चुनाव को लेकर सुरक्षा बलों की कई कंपनियां तैनात की गयी थी. वहीं आइआरबी व जैप के जवान भी सक्रिय थे. सभी मतदान केंद्रों पर पुरुष व महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गयी थी. दोपहर में कम रहा मतदान का प्रतिशत पांकी विधानसभा क्षेत्र के 326 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई. प्रशासनिक रिपोर्ट के मुताबिक इस विधानसभा क्षेत्र में 60.04 प्रतिशत मतदान हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक सुबह सात बजे से नौ बजे तक 9.28 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसके बाद मतदान में तेजी आयी और 11 बजे तक 25.69 प्रतिशत मतदान हुुआ. वहीं दोपहर एक बजे तक 39.90, दोपहर तीन बजे तक 51.24 व शाम पांच बजे तक आंकड़ा 60.4 प्रतिशत तक पहुंच गया. रिपोर्ट के मुताबिक दोपहर एक बजे से तीन बजे तक मतदान धीमा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें