लोकतंत्र के महापर्व को लेकर दिखा उत्साह

हरिहरगंज प्रखंड के कुल 61 मतदान केंद्रों पर 59.33 प्रतिशत तथा पिपरा प्रखंड के 30 मतदान केंद्रों पर 58.60 प्रतिशत मतदान हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 10:23 PM
an image

हरिहरगंज. हरिहरगंज तथा पिपरा प्रखंड में सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न हुआ. हरिहरगंज प्रखंड के कुल 61 मतदान केंद्रों पर 59.33 प्रतिशत तथा पिपरा प्रखंड के 30 मतदान केंद्रों पर 58.60 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे अधिक मतदान हरिहरगंज प्रखंड के अम्बा मतदान केंद्र संख्या 319 में 76.36 प्रतिशत तथा सबसे कम सुल्तानी के बूथ संख्या 332 पर 41.07 प्रतिशत हुआ. जबकि पिपरा प्रखंड के बूथ संख्या 274 पर सबसे अधिक 64.77 प्रतिशत व सबसे कम बूथ संख्या 261 पर 44.5 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान को लेकर युवा, वृद्ध महिलाअों में खासा उत्साह देखा गया. हरिहरगंज में दिव्यांग मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर वोट डाला. हरिहरगंज में कुल 92.45 तथा पिपरा में 81.81 दिव्यांग मतदाताओं ने वोट डाला. सभी बूथों पर मतदाताओं की सहायता के लिए बीएलओ, स्वयंसेवकों की तैनाती की गयी थी. सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ कुमार अरविंद बेदिया प्रखंड कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम में पल-पल की जानकारी लेते रहे. इधर डेमा स्थित बूथ संख्या 318 पर पूर्व विधायक सह आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता तथा कन्या मध्य विद्यालय मतदान केंद्र पर भाजपा नेता मुन्ना विश्वकर्मा ने परिजनों के साथ मतदान किया. हरिहरगंज पुलिस इंस्पेक्टर चंदन कुमार, पिपरा थाना प्रभारी बिमल कुमार व पथरा ओपी प्रभारी मंटू कुमार मतदान केंद्रों पर जाकर सुरक्षा का जायजा लेते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version