10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव में बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता भी नहीं रहे पीछे

शहरी व ग्रामीण इलाकों में मतदान के प्रति आम मतदाताओं के साथ-साथ बुजुर्ग, दिव्यांग व प्रथम वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिला.

मेदिनीनगर. विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को पलामू जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ. शहरी व ग्रामीण इलाकों में मतदान के प्रति आम मतदाताओं के साथ-साथ बुजुर्ग, दिव्यांग व प्रथम वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिला. शारीरिक रूप से नि:शक्त होने के बावजूद दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं में उत्साह की कमी नहीं थी. विपरीत परिस्थितियों के बावजूद दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाता किसी तरह मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. लोगों का कहना था कि देश के लिए वोट देना जरूरी है. वोट देंगे तभी हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा और देश विकास की ओर तेजी से बढ़ेगा. 80 वर्षीय चंपा देवी ने अपने मतदान केंद्र पर वोट देने दोपहर में पहुंची. वह अपने पुत्र धर्मेंद्र पाठक के साथ टेंपो पर सवार होकर मतदान केंद्र तक पहुंची थीं. उन्होंने बताया कि चुनाव भी पर्व त्योहार है. वर्ष 1960-61 से वह मतदान करती आ रही हैं. अभी तक कोई भी ऐसा अवसर नहीं आया है कि वह मतदान करने से वंचित रही हों. जब तक सांस चलेगी, तब तक वह मतदान करती रहेंगी. विश्रामपुर प्रखंड के गुरी गांव की 97 वर्षीय दीपकली कुंवर अपने मतदान केंद्र पर वोट देने पहुंचीं. वोट देने के बाद वह काफी प्रसन्न दिखीं. वोट देवेला जे अधिकार वा ओकरा काहे छोड़ब. जब तक शरीर में जान रही, तब तक वोट देब, आज तक कबो वोट करब नइखी छोड़ले. वह अपने पोता प्रभात मिश्रा के साथ गुरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहुंची थीं और बूथ संख्या 155 पर मतदान किया. नगर निगम क्षेत्र के सुदना अघोर आश्रम रोड के 85 वर्षीय धनपतिया कुंवर ने मध्य विद्यालय बूथ पर वोट देने पहुंची थीं. वह अपने पुत्र के सहारे बूथ तक आयी थी. वोट देने के बाद उसने बताया कि वोट के कीमत अनमोल बा, वोट देला से ही सरकार बनला. जब तक लोग वोट नहीं दिये तो सरकार कैसे बानी और काम कइसे होयी. ऐहसे चुनाव में सब लोगन के वोट देवला चाही.

नेत्रहीन महिला ने किया मतदान:

सदर प्रखंड के जमुने पंचायत की नेत्रहीन भगवंती देवी परिवार के सहारे वोट दे मतदान केंद्र पहुंची थीं. उसने बताया कि वोट देवे के अधिकार मिलल बा त काहे छोड़ू. चाहे जो स्थिति होवे चुनाव में वोट जरूर देब.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें