पलामू में बढ़ा रोमांच, दूर रहने वाले भी मंच पर दिखे एक साथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा की सफलता के बाद भाजपा खेमा उत्साहित है.
रांची. पलामू में राजनीतिक रोमांच बढ़ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा की सफलता के बाद भाजपा खेमा उत्साहित है. यहां एनडीए का कुनबा भी बढ़ रहा है. भाजपा, आजसू के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की भी युगलबंदी सभा के दौरान मंच पर देखने को मिली. भाजपा ने मंच पर एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सह हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह को भी जगह दी थी. मंच पर कमलेश सिंह के साथ राजनीतिक तौर पर उनके प्रतिद्वंदी कुशवाहा शिवपूजन मेहता भी आजसू के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद थे. वहीं भाजपा के विनोद सिंह भी मंच पर नजर आये. कुल मिलाकर देखें तो फील्ड में आपसी राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के बीच सभी एनडीए खेमे में हैं. स्वभाविक है कि इससे एनडीए को मजबूती मिलेगी. इधर मेदिनीनगर की पूर्व मेयर अरुणा शंकर एक्टिव मोड में दिखीं. मंच पर उनके लिए भी स्थान निर्धारित था. स्थानीय विधायक आलोक चौरसिया ने विधायक भानु प्रताप शाही के साथ वंशीधर की प्रतिमा देकर जहां मोदी जी का स्वागत किया. तो वहीं दूसरी तरफ मेयर भी स्वागत करने वालों में महिलाओं के उस समूह में थी, जिसमें विधायक पुष्पा देवी, मीरा पांडेय आदि थी. इसकी भी चर्चा आज सभा के दौरान रही. जानकारों की मानें, तो लोकसभा चुनाव में पार्टी को ताकत देने के साथ-साथ अपनी राजनीतिक ताकत का एहसास भी ऐसे आयोजनों में कराया जाता है. कौन किस पर भारी पड़ रहा है. यह वक्त तय करेगा. बहरहाल इसकी चर्चा राजनीतिक हलकों में है. इस सब के बीच अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी भी चुनावी सभा में जुटी भीड़ से अभिभूत नजर आये. कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपायी. पलामू में आज अन्य दिनों की अपेक्षा गर्मी से थोड़ी राहत थी. लेकिन धूप तेज थी. चिलचिलाती धूप में भी लोग मोदी को सुनने बड़ी संख्या में पहुंचे थे. सुरक्षा को लेकर जांच की वजहों से कार्यकर्ताओं को आयोजन स्थल पर पहुंचने में थोड़ी परेशानी भी हुई. स्थिति यह थी कि जब चियांकी हवाई अड्डे के मैदान में पीएम मोदी की सभा शुरू हो चुकी थी तब बैरिया, रेड़मा सहित कई अन्य इलाकों से पैदल लोग चियांकी की तरफ जा रहे थे. क्योंकि आवागमन के दृष्टिकोण से जगह-जगह पर बस रोक दी गयी थी. इसलिए लोग पैदल ही सभा स्थल तक पहुंच रहे थे. भाजपा के लोगों की मानें, तो अनुमान के मुताबिक भीड़ रही. लोगों में उत्साह था. कुल मिलाकर देखें तो पीएम मोदी ने भी एनडीए गठबंधन की एकजुटता पर जोर दिया. उन्होंने अपने सहयोगी दल आजसू व आजसू प्रमुख सुदेश महतो का भी नाम लिया. इस सभा के बाद पलामू में राजनीतिक तपिश तेज होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है