22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू उत्पाद विभाग ने जब्त की 12 हजार लीटर अवैध स्प्रिट, बिहार से सटे इलाकों में चल रहा था शराब का गोरखधंधा

पलामू में उत्पाद विभाग ने 12 हजार लीटर अवैध स्प्रिट जब्त किया. सकी कीमत करीब 2.1 करोड़ बताई जा रही है. बिहार से सटे इलाकों में अवैध शराब का कारोबार चल रहा था. इस कार्रवाई से अवैध शराब निर्माण और कारोबारियों में हड़कंप मच गया.

पलामू, सैकत चटर्जी : पलामू के उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने करीब 12 हजार लीटर अवैध स्प्रिट जब्त की है. इसकी कीमत करीब 2.1 करोड़ बताई जा रही है. एक को गिरफ्तार भी किया गया है. रविवार को अचानक हुई इस कार्रवाई से अवैध शराब निर्माण और कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

कहां हुई कार्रवाई

पलामू के उपायुक्त को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छतरपुर के कऊल गांव में छापेमारी की गई, जिसमें 2.1 करोड़ रूपये की अवैध स्प्रिट जब्त की गई. इसका उपयोग शराब निर्माण में किया जाता है. बिहार में शराब बंदी के बाद पलामू के ऐसे इलाकों में अवैध शराब का निर्माण जोरों पर हो रहा था, जहां से बिहार नजदीक हो. इस कार्रवाई से इस धंधे को झटका लगा है.

कैसे हुई कार्रवाई

उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि छतरपुर के कऊल गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में स्प्रिट से अवैध रूप से शराब बनाने का पता चला. मदन इंजीनियरिंग वर्क्स नामक वेल्डिंग दुकान की आड़ में अवैध शराब का कारोबार चल रहा था. छापेमारी कर जब्ती एवं गिरफ्तारी की कार्रवाई की गयी.

यह सिर्फ एक छापेमारी तक सीमित नहीं रहेगी

सूचना के अनुसार अवैध शराब निर्माण कार्य में लगे कारोबारियों और अपराधियों के खिलाफ पलामू जिला प्रशासन की यह कार्रवाई यहीं तक सीमित नहीं रहेगी. आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी. गिरफ्तार मदन विश्वकर्मा से की गई पूछताछ में भी कई अहम सुराग मिले हैं. इसके आधार पर भी कारवाई की प्लानिंग की जा रही है.

कार्रवाई में ये थे शामिल

उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि टीम में उत्पाद विभाग के एएसआई अनूप प्रकाश, होम गार्ड के जवान व छतरपुर थाना पुलिस के जवान शामिल थे.

Also Read: झारखंड : बकाया भुगतान के लिए विष्णु अग्रवाल को नोटिस, कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें