Loading election data...

भवन निर्माण विभाग का एग्जीक्यूटिव इंजीनियर 5000 रुपये घूस लेते धराया, पलामू एसीबी ने की कार्रवाई

गढ़वा : गढ़वा समाहरणालय परिसर स्थित भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रमेश चंद्र प्रसाद को 5000 रुपये रिश्वत लेते पलामू एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके आवास में छापेमारी कर 1.81 लाख रुपये नकद भी बरामद किये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2020 5:29 PM
an image

गढ़वा : गढ़वा समाहरणालय परिसर स्थित भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रमेश चंद्र प्रसाद को 5000 रुपये रिश्वत लेते पलामू एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके आवास में छापेमारी कर 1.81 लाख रुपये नकद भी बरामद किये हैं.

Also Read: झारखंड हाइकोर्ट ने कोरोना से लड़ने के इंतजाम पर हेमंत सोरेन सरकार से 3 जुलाई तक मांगा जवाब

एसीबी की टीम के सदस्यों ने बताया कि अपने कार्यालय में रुपये लेने के बाद जैसे ही एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने निगरानी टीम के सदस्यों को देखा, अपने पॉकेट में रखे रिश्वत की रकम को अपने कार्यालय के टॉयलेट में डाल कर पानी चला दिया.

उसके बाद निगरानी टीम के सदस्यों ने उसके हाथों को एवं उनके पैंट के पॉकेट को धुलवाया, जिसमें रुपये रखे थे. चुकि घूस के रुप में दिये नोटों पर निगरानी टीम द्वारा पहले से ही केमिकल लगा दिया गया था, अतः एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के हाथ और पैंट का पॉकेट से रंग निकलने लगा.

फिलहाल निगरानी टीम इनको अपने कब्जे में कर पलामू लेकर गयी है. कार्यपालक अभियंता बिहार के जहानाबाद का रहने वाला है.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha

Exit mobile version