मेदांता हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दिया सीपीआर का प्रशिक्षण
मेदिनीनगर. बुधवार को मेदांता हॉस्पिटल पटना के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ किशोर झुनझुनवाला एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप कुमार की मेडिकल टीम ने मेदिनीनगर के भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान में पलामू क्लब व व रोटरी स्कूल के तत्वावधान में स्टेशन रोड स्थित स्कूल के प्रशाल में जागरूकता कार्यक्रम चलाया
प्रतिनिधि : मेदिनीनगर. बुधवार को मेदांता हॉस्पिटल पटना के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ किशोर झुनझुनवाला एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप कुमार की मेडिकल टीम ने मेदिनीनगर के भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान में पलामू क्लब व व रोटरी स्कूल के तत्वावधान में स्टेशन रोड स्थित स्कूल के प्रशाल में जागरूकता कार्यक्रम चलाया. रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ सत्यजीत गुप्ता ने अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया. कार्यक्रम में शामिल लोगों को हृदय रोग एवं कैंसर रोग के कारण,बचाव और बेहतर इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के तहत हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ किशोर झुनझुनवाला ने लोगों को सीपीआर के बारे में बताया. कहा कि सीपीआर एक आपातकालीन उपचार है. इसका उपयोग दिल का दौरा पड़ने पर किया जाता है, ताकि उस व्यक्ति की जान बचायी जा सके. उन्होंने बताया कि जब किसी व्यक्ति की सांस या दिल का धड़कन रूक जाता है,तब उस समय सीपीआर उपचार किया जाता है.डॉ झुनझुनवाला ने बताया कि हर्ट अटैक होने पर किस मरीज को सीपीआर देना चाहिए. साथ ही वैसे व्यक्ति को सीपीआर देने से पहले क्या–क्या काम करना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए.विशेषज्ञ ने सीपीआर देने के सही तरीका के बारे में विस्तारपूर्वक बताया.साथ ही लोगों से सीपीआर देने का अभ्यास भी कराया. कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप कुमार ने कैंसर से बचाव एवं उसके इलाज के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. प्रशिक्षण के बाद सभी लोगों को बैच एवं प्रमाण पत्र दिया गया.रोटरी स्कूल के प्रशाल में रोटेरियन अनुग्रह नारायण शर्मा, प्राचार्य अशलेश कुमार पांडेय, रोटरी सहेली के अध्यक्ष विजया शर्मा, कोर्डिनेटर स्मिता सिंह, अवधेश कुमार तिवारी, शर्वेन्दु भूषण के अलावे रेडक्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष आलोक पाठक,सचिव डॉ सत्यजीत गुप्ता, संयोजक सुधीर अग्रवाल,कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह,मुख्य परियोजना निदेशक गिरधारी गर्ग,कार्यकारिणी सदस्य कृष्णा प्रसाद अग्रवाल,कमल जैन, आलोक माथुर सहित 50 सदस्य मौजूद थे. इसके अलावा योधसिंह नामधारी महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ मोहिनी गुप्ता,प्रो ललिता भगत,मासरिकु जहां एवं 15 छात्राएं शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है