25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसीपीओ व डीआइसीओ से स्पष्टीकरण

बालिका गृह यौन शोषण मामले में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी व जिला संस्थागत देखरेख अधिकारी केडी पासवान से स्पष्टीकरण पूछा गया है.

एसडीपीओ व आइयो ने घटनास्थल का किया जांच

मेदिनीनगर. बालिका गृह यौन शोषण मामले में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी व जिला संस्थागत देखरेख अधिकारी केडी पासवान से स्पष्टीकरण पूछा गया है. जानकारी के अनुसार इन दोनों अधिकारियों से पूछा गया है कि जानकारी रहने के बावजूद भी आप लोगों के द्वारा इस तथ्य को क्यों छुपाया गया. क्यों ना माना जाये कि आपकी भी इसमें संलिप्तता है. इस संबंध में दो दिनों के अंदर में जवाब मांगा गया है. मालूम हो कि शनिवार को बालिका गृह में यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया था. जिसमें बालिका गृह के संचालक रामप्रताप गुप्ता पर यौन शोषण का आरोप बालिका गृह में रहने वाली एक नाबालिग के द्वारा लगाया गया था. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए संचालक रामप्रताप गुप्ता व काउंसलर प्रियंका पर शहर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है.

एसडीपीओ ने घटनास्थल की जांच की

बालिका गृह मामले में राम प्रताप गुप्ता व काउंसलर प्रियंका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस मामले में एसडीपीओ सदर मणि भूषण प्रसाद व केस के जांच अधिकारी ने मंगलवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच किया. उन्होंने बताया कि जांच में और किसी की भी संलिप्त पाई जाती है. तो उसे भी गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें