मेदिनीनगर. पलामू जिला बने 133 साल हो गये. पलामू अब प्रमंडल बन गया, लेकिन मुख्यालय मेदिनीनगर में आम जनों को बुनियादी शहरी सुविधाएं भी बहाल नहीं हुई है. आये दिन शहर के मार्गों पर ट्रैफिक जाम रहता है. शहर में आने वाले लोग एक वाहन पार्किंग की जगह के लिए तरस रहे हैं. वाहन पार्किंग की अलग व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क किनारे ही वाहन खड़ा करना लोगों की मजबूरी है. बाजार क्षेत्र में लोग दुकानों के सामने वाहन खड़ा कर देते हैं. इसे लेकर दुकानदार व बाइक चालक के साथ नोक-झोंक होती है. मेदिनीनगर नगर निगम बनने से उम्मीद जगी थी कि शहरी सुविधा का विस्तार होगा. लेकिन निगम प्रशासन ने जो कार्य किया, उससे लोगों को सुविधा तो नहीं मिली, बल्कि परेशानी और बढ़ गयी. निगम प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुलभ बनाने की दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं की. शहर का हृदय स्थली कहा जानेवाला छह मुहान के आसपास मार्ग पर निगम प्रशासन के द्वारा अवैध तरीके से वाहन पार्किंग जोन बनाया गया है. वाहन पार्किंग की अलग से व्यवस्था नहीं की गयी. सड़क के किनारे वाहन पार्किंग जोन बनाये जाने से जहां एक तरफ सड़क जाम की समस्या गंभीर बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर वाहन चालकों से पार्किंग शुल्क के नाम पर अवैध वसूली करायी जा रही है. यह स्थिति शहर के मुख्य मार्ग शहर थाना रोड, जिला स्कूल रोड, महेंद्रा आर्केड रोड सहित अन्य मार्गों पर है. निगम प्रशासन ने पार्किंग शुल्क वसूली के लिए टेंडर किया है. शुल्क संग्रह करने वाले संवेदक के सहयोगी मनमानी कर रहे हैं. दुकान के पास भी वाहन खड़ा करनेवालों से पैसे की वसूली जबरन की जा रही है. पैसा नहीं देने पर वे मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं. जिला स्कूल रोड व महेंद्रा आर्केड के पास कई बार अवैध पार्किंग शुल्क को लेकर मारपीट हुई है. शिकायत मिलने के बाद भी निगम प्रशासन चुप रहता है. शनिवार को जिला स्कूल रोड में युवराज कॉम्प्लेक्स की एक दुकान में सामान खरीदने आये व्यक्ति से पार्किंग शुल्क को लेकर संवेदक के सहयोगियों से तीखी बहस हुई. मामला हाथापाई तह पहुंच गया. संवेदक के सहयोगी ने कॉम्प्लेक्स की दुकान के पास वाहन खड़ा करने वालों से भी जबरन वसूली कर रहे हैं.
विधायक व व्यवसायियों ने भी की थी शिकायत
निगम प्रशासन के द्वारा वाहन पार्किंग व ठेला लगाने के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत विधायक व व्यवसायियों ने किया था. 20 दिसंबर को विधायक आलोक चौरसिया व कई व्यवसायी सहायक नगर आयुक्त से मिल कर इसकी शिकायत की थी. विधायक श्री चौरसिया ने पार्किंग शुल्क के नाम पर अवैध वसूली को रोक लगाने का निर्देश दिया था. शहर में अलग-अलग जगहों पर पार्किंग जोन बनाने का सुझाव दिया गया. सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो ने इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही थी.
टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में उठा था मामला
28 दिसंबर को नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन की अध्यक्षता में टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक हुई थी. इसमें डालटनगंज चैंबर के विनोद उदयपुरी, व्यवसायी संघ के गणेश गिरि ने पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली का मामला उठाया था. सड़क को पार्किंग जोन के नाम पर सड़क का अतिक्रमण किये जाने का विरोध किया गया और अलग पार्किंग जोन बनाने की मांग की गयी. नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया था कि अलग पार्किंग जोन बनाया जायेगा. पार्किंग शुल्क के नाम अवैध वसूली करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है