पलामू के पांकी में भीषण गर्मी का कहर, अपनी प्यास बुझाने कुएं में उतरे 32 बंदरों की मौत

झारखंड के पलामू जिले के पांकी प्रखंड में भीषण गर्मी का कहर देखा गया. अपनी प्यास बुझाने कुएं में उतरे 32 बंदरों की मौत हो गयी है. ये इलाका जंगल से सटा है. बताया जा रहा है कि चिलचिलाती धूप में पानी पीने के लिए बंदर कुएं में उतर गए. इससे उनकी मौत हो गयी.

By Guru Swarup Mishra | June 3, 2024 7:25 PM
an image

मेदिनीनगर (पलामू): झारखंड का पलामू जिला भीषण गर्मी की चपेट में है. यहां का तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस के आस-पास है. इस बीच पांकी प्रखंड के सोरठ गांव में अपनी प्यास बुझाने एक कुएं में उतरे 32 बंदरों की मौत हो गयी. मेदिनीनगर प्रमंडल वन पदाधिकारी (डीएफओ) कुमार आशीष ने कहा कि इलाके में पानी के स्रोत लगभग सूख चुके हैं. जंगली जानवर अपनी प्यास बुझाने के लिए गांवों का रुख कर रहे हैं. इसी क्रम में जंगल से सटे इस कुएं में बंदर पानी पीने के लिए उतर गए. इससे इनकी मौत हो गयी.

पानी पीने के क्रम में डूबने से बंदरों की मौत

पलामू जिले में भीषण गर्मी के बीच सिंचाई कुएं से पानी पीने की कोशिश में डूबने से 32 बंदरों की मौत हो गयी. वन अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. यह घटना पांकी प्रखंड के सोरठ गांव की है. बंदरों के शव रविवार को मिले हैं, लेकिन वन विभाग के अधिकारियों को अब तक घटना की सही तारीख का पता नहीं चल पाया है.

भीषण गर्मी की चपेट में इलाका, कुएं में 32 बंदरों ने तोड़ा दम

मेदिनीनगर प्रमंडल वन पदाधिकारी (डीएफओ) कुमार आशीष ने जानकारी दी कि पलामू जिले के पांकी प्रखंड के सोरठ गांव में एक सिंचाई कुएं में कुल 32 जंगली बंदर मृत मिले हैं. शवों को बाहर निकाला गया है. पूरा क्षेत्र भीषण गर्मी की चपेट में है और तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना हुआ है.

बंदरों के शवों का कराया गया पोस्टमार्टम

मेदिनीनगर प्रमंडल वन पदाधिकारी (डीएफओ) कुमार आशीष ने कहा कि इलाके में पानी के स्रोत लगभग सूख चुके हैं. जंगली जानवर अपनी प्यास बुझाने के लिए गांवों का रुख कर रहे हैं. ये बंदर पानी पीने की कोशिश में डूब गये. उन्होंने बताया कि जिस कुएं में बंदर डूबे हैं, उसमें काफी पानी था. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम कराया गया है, लेकिन रिपोर्ट अभी नहीं मिली है. डीएफओ ने बताया कि कुछ दिन पहले चैनपुर जंगल में पानी की तलाश में भटक रहे तीन सियार एक कुएं में मृत मिले थे.

Also Read: Jharkhand Weather: पलामू प्रमंडल को अभी गर्मी से राहत नहीं, लू से अब तक 60 की मौत

Also Read: Heat Wave In Palamu: पलामू में आसमान से बरस रही आग, दो दिनों में जानलेवा गर्मी ने ले ली 17 लोगों की जान

Exit mobile version