डालटनगंज स्टेशन पर दो लिफ्ट व फुट ओवरब्रिज की सुविधा शुरू

निर्माण पर साढ़े चार करोड़ की लागत आयी है, लिफ्ट शुरू होने से बुजुर्ग, दिव्यांग व मरीजों को होगी सुविधा

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 9:10 PM

मेदिनीनगर. डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग, बुजुर्ग व मरीजों के आने-जाने के लिए लिफ्ट लगाया गया है. लिफ्ट का उदघाटन शुक्रवार को स्टेशन मैनेजर उमेश कुमार, रेलवे के बिजली विभाग के कनीय अभियंता हैदर अली व इलेक्ट्रिक फोरमैन ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर स्टेशन मैनेजर उमेश कुमार ने कहा कि लिफ्ट एक व दो नंबर प्लेटफार्म पर लगाया गया है. दिव्यांग, बुजुर्ग व मरीज लिफ्ट के सहारे सीधे एक नंबर प्लेटफार्म से दो नंबर प्लेटफार्म पर जा सकते हैं. वहीं दो नंबर प्लेटफार्म में लगे लिफ्ट से एक नंबर प्लेटफार्म पर आ सकते हैं. इससे दिव्यांग, बुजुर्ग व मरीजों को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी. हालांकि यहां से लेकर डेहरी ऑन सोन व बरकाकाना, धनबाद तक लिफ्ट की सुविधा किसी स्टेशन पर नहीं है. डालटनगंज स्टेशन पर यहां के लोगों के लिए बहुत बड़ी बात है. प्लेटफार्म नंबर एक से प्लेटफार्म नंबर तीन तक फुट ओवरब्रिज भी बनाया गया है. पहले एकमात्र फुट ओवरब्रिज रहने के कारण लोगों को परेशानी हो रही थी. लेकिन अब दो फुट ओवरब्रिज बन जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार साढ़े चार करोड़ की लागत से दो लिफ्ट व 70 मीटर लंबा फुट ओवरब्रिज बनाया गया है. फुट ओवरब्रिज छह मीटर चौड़ा है. वहीं लिफ्ट पर एक साथ 10 यात्री जा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version