कूप निर्माण में फर्जी निकासी, मुखिया सहित चार पर प्राथमिकी

डीडीसी ने जांच में पकड़ी गड़बड़ी, बीडीओ व बीपीओ की भी संलिप्तता पायी

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 10:03 PM
an image

मेदिनीनगर. पलामू जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड के चेराई टू पंचायत में कूप निर्माण में फर्जी निकासी मामले में बीडीओ व बीपीओ को संलिप्तता पायी गयी है. सोमवार को पलामू डीडीसी शब्बीर अहमद ने निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी पायी. उन्होंने बताया कि डीसी शशि रंजन के आदेश पर जांच की गयी. जिसमें मामला सही पाया गया. डीडीसी ने बताया कि जांच के दौरान जानकारी मिली कि बीडीओ द्वारा फर्जी निकासी के मामले में ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि मामले में नौडीहा बाजार के बीडीओ शुभम बेला टोपनो व बीपीओ अमरेंद्र कुमार मेहता पर भी कार्रवाई की जायेगी. जबकि इस मामले में चेराई टू की मुखिया प्रतिमा देवी, पंचायत सचिव शशि रंजन, ग्राम सेवक सुरेंद्र कुमार मेहता व मेठ पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि सिंचाई कूप निर्माण की योजना तीन लाख 81 हजार की थी. जिसमें से बिना कूप का निर्माण किये तीन लाख 68 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. निकाली फर्जी मस्टर रोल भी बनाकर की गयी है. उन्होंने कहा कि आपूर्तिकर्ता प्रवीण कुमार यादव द्वारा बिना सामग्री उपलब्ध कराये ही फर्जी बिल बनाकर एक लाख 56 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. मात्र 16 फीट कूप का निर्माण किया गया है. निर्माण भी जेसीबी द्वारा कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version