Loading election data...

आत्मदाह करने पहुंचे परिवार को प्रशासन ने आश्वासन देकर मनाया

न्याय की गुहार लगाने के बाद कार्रवाई नहीं होने पर आत्मदाह के लिए पहुंचा था परन राम का परिवार

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 9:42 PM

छतरपुर. उदयगढ़ पंचायत के तेलियाडीह गांव के परन राम मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करने पहुंचे, तो प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बीडीओ आशीष कुमार पुलिस और स्वास्थ्य कर्मचारियों को लेकर अनुमंडलीय कार्यालय पहुंचे. परन राम व उनके परिवार को ोन्याय दिलाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद परन राम ने आत्मदाह करने का निर्णय वापस ले लिया. इधर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए धारा 144 का उल्लंघन कर विवादित जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण करा रहे अर्जुन राम व उसके पुत्र विनय राम सहित दो अन्य को हिरासत में लेकर थाना ले आयी. परन राम ने बताया कि गांव में उनकी पुश्तैनी जमीन है. जिसका सभी कागजात उनके पास है. बावजूद अर्जुन राम द्वारा दबंगई दिखाते हुए उक्त जमीन पर फसल लगा दी गयी. जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा उक्त भूमि पर धारा 144 लगा दिया गया था. लेकिन अर्जुन राम ने धारा 144 का उल्लंघन करते हुए लगायी गयी फसल काट ली. उक्त जमीन पर कब्जा करने की नीयत से चहारदीवारी कराने लगा. इसकी जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी को दी. उन्होंने धारा 188 के तहत कार्रवाई के लिए पुलिस से जांच कर रिपोर्ट मांगी. पुलिस द्वारा चार माह पूर्व ही रिपोर्ट अनुमंडल कार्यालय को दे दी गयी. लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर मुख्यमंत्री, उपायुक्त पलामू सहित अन्य अधिकारियों से न्याय की गुहार लगायी. अंत में परेशान होकर सपरिवार आत्मदाह करने का निर्णय लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version