बच्चों की लड़ाई में भिड़े परिजन, तीन घायल

क्रिकेट खेलने के दौरान दो बच्चों में हुआ था विवाद

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 9:18 PM

विश्रामपुर. क्रिकेट खेल रहे दो बच्चों के बीच मामूली विवाद के बाद उनके परिजन एक-दूसरे से भिड़ गये. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में 11 वर्षीय गोलू कुमार, 19 वर्षीय सुनैना कुमारी व 37 वर्षीय सुषमा देवी का नाम शामिल है. सभी रेहला थाना क्षेत्र के डंडीला कला के रहने वाले हैं. घटना गुरुवार देर रात की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम क्रिकेट खेलने के क्रम में दो बच्चे गोलू व राजा किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गये. साथ खेल रहे अन्य बच्चों ने दोनों को अलग कर घर भेज दिया. राजा कुमार ने घर जाकर विवाद की बात परिजन को बतायी. जिसके बाद उसके बड़े भाई व अन्य घर वाले बिना कुछ जाने गोलू के घर जाकर मारपीट शुरू कर दी. जिसमे गोलू, उसकी बहन सुनैना और उसकी मां सुषमा देवी गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एमएचसीएच रेफर कर दिया. घायलों के इलाज में बीजेएमसी जिलाध्यक्ष ऋतुराज मिश्रा व भोजपुरी गायक विजय बावली ने आर्थिक मदद की. इधर दोनों पक्षों ने रेहला थाना में एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट को लेकर आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version