धारदार हथियार से हमला कर किसान की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पथरा ओपी अंतर्गत चिरैली उर्फ गिद्धि गांव के परसडीह टोला में बीती रात अज्ञात लोगों ने 55 वर्षीय किसान अलियार यादव की हत्या कर दी गयी. इसकी सूचना पथरा ओपी को दी गयी.
हरिहरगंज (पलामू) : हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पथरा ओपी अंतर्गत चिरैली उर्फ गिद्धि गांव के परसडीह टोला में बीती रात अज्ञात लोगों ने 55 वर्षीय किसान अलियार यादव की हत्या कर दी गयी. इसकी सूचना पथरा ओपी को दी गयी. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुट गयी.
बताया जाता है कि परसडीह टोला निवासी अलियार यादव शुक्रवार (12 जून, 2020) को अपने घर से कुछ ही दूरी पर सनगड़वा मैदान के खेत में शराब के नशे में धुत था. वहीं, लगभग शाम 7 बजे मृतक के पुत्र उपेंद्र यादव मिलने गया था. उसने चलने को कहा पर वह घर नहीं गया. घर जाकर अपनी मां को इसकी सूचना दिया कि पिता शराब के नशे में खेत में पड़े हुए हैं.
करीब 8 बजे अलियार यादव को लाने के लिए उसकी पत्नी कौली देवी गयी, तो देखा कि उसके पति का शव लहूलुहान हालत में खेत में पड़ा हुआ है. यह देख पत्नी जोर- जोर से चिल्लाने लगी. रोने- चिल्लाने की आवाज सुन कर परिजन वहां पहुंचे. इस दौरान लहूलुहान शव देख कर परिजनों में कोहराम मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.
मृतक के चेहरे व शरीर के कई अंगों पर धारदार हथियार से कई जगहों पर गहरी जख्म किया गया था. हालांकि, घटनास्थल पर खून का धब्बा कहीं दिखायी नहीं दिया. पुलिस शनिवार (13 जून, 2020त) की सुबह घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए घटना की जांच में जुट गयी है.
घटना के संबंध में ओपी प्रभारी संजय तिग्गा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया गया है. वहीं, इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.
Posted By : Samir ranjan.