धान बीज नहीं मिलने से किसान परेशान

हरिहरगंज व हुसैनाबाद नोडल पैक्स ने राष्ट्रीय बीज निगम को धान बीज के लिए भेजा था ड्राफ्ट

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 9:34 PM

मेदिनीनगर. जिले के हरिहरगंज पूर्वी व हुसैनाबाद व्यापार मंडल नोडल पैक्स को अभी तक धान का बीज नहीं मिल पाया है. जबकि हुसैनाबाद व्यापार मंडल पैक्स द्वारा बीज के लिए 71050 रुपये का ड्राफ्ट पूर्व में ही जमा किया जा चुका है. हुसैनाबाद व्यापार मंडल पैक्स ने धान के एमटीयू 7029 किस्म के बीज के लिए पैसा जमा किया है. लेकिन राष्ट्रीय बीज निगम के पास धान का बीज खत्म हो जाने के कारण अभी तक बीज नहीं मिल पाया है. जिस कारण हुसैनाबाद व हरिहरगंज के किसान चिंतित हैं. हुसैनाबाद व्यापार मंडल पैक्स व हरिहरगंज पूर्वी पैक्स उस क्षेत्र के नोडल पैक्स हैं, इनके अंदर भी कई छोटे-छोटे पैक्स हैं. क्योंकि जब इन दो नोडल पैक्स को धान का बीज मिलता है, तभी उस क्षेत्र के पैक्स वाले धान का बीज ले जाकर किसानों के बीच वितरित करते हैं. हरिहरगंज पूर्वी पैक्स द्वारा 35 क्विंटल जबकि हुसैनाबाद व्यापार मंडल पैक्स द्वारा 35 क्विंटल धान बीज की मांग की गयी है. यह धान 140 दिन में तैयार होता है. जबकि 15 जुलाई तक धान बीज का वितरण कर देना था. लेकिन अभी तक बीज नहीं मिल पाया है. इसी तरह बेतला किसान प्रोड्यूसर द्वारा नेशनल कंज्यूमर कॉरपोरेशन फेडरेशन अॉफ इंडिया लिमिटेड को चार लाख 39 हजार 300 रुपये का ड्राफ्ट धान के बीज के लिए जमा किया गया था. लेकिन कुछ ही मात्रा में बीज दिया गया. बाकी तीन लाख 42 हजार 580 रुपये वापस कर दिया गया. अब बीज नहीं मिल पाने से बेतला किसान प्रोड्यूसर परेशान है. क्योंकि जिन किसानों के धान बीज के लिए ड्राफ्ट जमा किया गया था. उन किसानों को धान का बीज अभी तक नहीं मिल पाया है.

छह नोडल पैक्स हैं पलामू में :

पलामू जिले के पांंकी प्रखंड में ताल पैक्स, मनातू पैक्स, चैनपुर प्रखंड में चैनपुर व्यापार मंडल पैक्स, पांडू प्रखंड में कुटुमू पैक्स, हरिहरगंज पूर्वी पैक्स व हुसैनाबाद व्यापार मंडल पैक्स हैं. इन सभी नोडल पैक्स के अंदर कई अन्य पैक्स भी आते हैं.

निदेशक को दी गयी है जानकारी :

जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरुआ ने बताया कि धान का बीज नहीं मिलने के बारे में कृषि विभाग के निदेशक को पत्र के माध्यम से जानकारी दे दी गयी है. जिस धान के बीज की वेरायटी की मांग की जा रही है. वह धान का बीज नेशनल सीड कॉरपोरेशन के पास नहीं है. विभाग द्वारा दूसरे वेरायटी की धान बीज देने की बात कही गयी है. लेकिन हुसैनाबाद व्यापार मंडल व हरिहरगंज पूर्वी पैक्स एमटीयू 1010 व एमटीयू 7029 वेराइटी की बीज को छोड़कर दूसरा बीज लेने के लिए तैयार नहीं हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version