कलयुगी पिता ने बेटे को टांगी से काटकर मारा, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

पलामू में एक पिता ने अपने बेटे को टांगी से काटकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो अन्य आरोपी फरार हैं.

By Kunal Kishore | October 17, 2024 4:42 PM

पलामू : सतबरवा थाना क्षेत्र के खामडीह पुर्णाडीह टोला में संकेंद्र साव नामक युवक की हत्या मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने उसके पिता सरेश साव सहित एक अन्य महिला बेबी देवी को गिरफ्तार कर लिया है. संकेंद्र साव को उसके पिता सरेश साव ने एक महिला के साथ मिलकर 15 अक्टूबर को हत्या कर दी थी.

पिता का अन्य महिला से था संबंध

इस संबंध में एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि सरेश साव का एक 31 वर्षीय महिला बेबी देवी के साथ पिछले पांच साल से अवैध संबंध था. महिला लेस्लीगंज थाना के रजहरा गांव की रहने वाली है. पिता सरेश का दूसरी महिला से अवैध संबंध को लेकर उसका पुत्र सकेंद्र साव हमेशा विरोध करता था. इसे लेकर एक सप्ताह पूर्व पिता व पुत्र में काफी बहस हुई थी. पुलिस का कहना है की जांच के दौरान पता चला की अवैध संबंध को लेकर पिता पुत्र में मारपीट भी हुआ था.

पिता ने योजना बना कर की हत्या

सरेश साव और बेबी देवी ने मिलकर संकेंद्र साव की हत्या करने की योजना बनाई. हत्या से पहले सरेश व बेबी देवी के बीच हुई बातचीत से भी पुलिस ने जानकारी हासिल कर लिया है. सरेश साव ने बेटे की हत्या के लिए दो अन्य लोगों को साथ में रखा था. सभी ने मिलकर 15 अक्टूबर को संकेंद्र साव की टांगी से मारकर हत्या कर दी.

ऐसे दिया घटना को अंजाम

मृतक सकेंद्र अपने घर से एक किलोमीटर दूर अपना घर बना रहा था. हत्या वाले दिन सकेंद्र रात में खाना खाने के बाद अपने अर्धनिर्मित मकान में सोया हुआ था. उसी समय मृतक के पिता सरेश ने अपने दो लोगों के साथ मिलकर टांगी से हत्या कर दी थी. टांगी से हत्या करने के बाद ये लोग पास ही पानी से भरे माइंस में टांगी को फेंक दिया था. आरोपी सरेश साव की निशानदेही पर हत्या में उपयोग किए गए टांगी को पुलिस ने बरामद कर लिया है.

दो आरोपी हुए फरार

इस मामले में दो अन्य व्यक्ति फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इस छापेमारी में सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विश्वनाथ कुमार राणा, सहायक अवर निरीक्षक बसंत कुमार दुबे, सुबोध कुमार, आरक्षी संजय तिग्गा व विरेन्द्र कुमार शामिल थे.

Also Read: पलामू में रेल पटरी से युवक का शव बरामद, पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी


Next Article

Exit mobile version