पिता की टांगी से गला काट कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

पांडू थाना क्षेत्र के मुसीखाप गांव की घटना, रस्सी बीट रहे पिता के पास टांगी लेकर पहुंचा व गर्दन पर कर दिया वार

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 10:21 PM

पांडू. थाना क्षेत्र के मुसीखाप गांव में रविवार की दोपहर 65 वर्षीय नसरुद्दीन अंसारी उर्फ नान्हू मियां की उसके पुत्र मुबारक अंसारी ने टांगी से गला काटकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार नसरुद्दीन अंसारी मुसीखाप (छठ घाट) व विश्रामपुर के ग्राम भूखला के सिवाना धुरिया नदी के किनारे बबूल पेड़ के नीचे बैठकर रस्सी बीट रहा था, उसी दौरान अचानक हाथ में टांगी लिए मुबारक अंसारी वहां पहुंचा व पिता की गर्दन पर टांगी से वार कर दिया. जिससे नसरूदीन अंसारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पुत्र मुबारक टांगी लेकर घर पहुंचा. उसके शरीर व कपड़े पर खून के धब्बे थे. उसने घर पर स्नान किया. कपड़ा बदला. इसके बाद घर में घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजन व गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा कि नसरूदीन का शव खून से लथपथ पड़ा है. उन्होंने इसकी सूचना थाना को दी. सूचना मिलने पर पांडू, विश्रामपुर व नावाडीह ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया. आरोपी मुबारक अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह मानसिक रूप से बीमार बताया जाता है. पूर्व में उसका इलाज भी चलता था. उसने किस परिस्थिति में पिता की हत्या कर दी, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है. मृतक के घर से घटनास्थल की दूरी करीब एक किलोमीटर बतायी जाती है. दोपहर का समय होने के कारण आसपास वहां कोई भी व्यक्ति नहीं था. यह घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version