अपहरण कर युवक की हत्या की आशंका, छानबीन में जुटी पुलिस
छत्तरपुर थाना क्षेत्र के मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग स्थित सुल्तानी घाटी में युवक का शव मिला
पलामू : छत्तरपुर थाना क्षेत्र के मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग स्थित सुल्तानी घाटी में मंगलवार की रात कार में एक युवक का शव मिला है. शव की पहचान बिहार के नवीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के राहुल सिंह (35 वर्ष) के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि मृतक बालू का कारोबारी था.
परिजनों ने रंजिश में अपहरण कर हत्या करने की आशंका जतायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.मृतक राहुल के भाई चंदन सिंह ने छत्तरपुर थाना में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इनमें नवीनगर थाना के गुरदी निवासी लवकुश सिंह,रौशन कुमार सिंह,जम्होर थाना के जगदीशपुर गांव के सीके सिंह,विकास कुमार,राजा कुमार व कुटुंबा थाना के ढिबर पिपरा निवासी गौरव कुमार सहित अन्य छह व्यक्तियों के नाम शामिल हैं.आरोप लगाया है कि उसके भाई की अपहरण कर हत्या कर दी गयी है
मृतक के भाई चंदन ने पुलिस को बताया कि 29 सितंबर को सुबह 9:30 बजे अपने रामनगर स्थित घर से कार( जेएच 10 पी पी 0840) से वह राहुल, मनु सिंह,एररहा निवासी प्रिंस कुमार,जयनगरा गांव निवासी देवा सिंह, व गुरदी निवासी लवकुश सिंह के साथ राहुल का औरंगाबाद न्यायालय में विवाद को लेकर मामला में सुलह कर लौट रहे थे.
इसी बीच रिसियप थाना के दुमुहान पुल के समीप कार चला रहे लवकुश सिंह ने गाड़ी को रोक दिया.पहले से घात लगाकर बैठे नवीनगर थाना के गुरदी निवासी रौशन सिंह,जम्होर थाना के जगदीशपुर गांव के सीके सिंह,विकास सिंह,राजा कुमार व कुटुंबा थाना के ढिबर पिपरा निवासी गौरव कुमार सहित पांच छह लोग आ.े और हथियार का भय दिखा कार से सभी को नीचे उतार दिया और राहुल को कार में बैठा कर लवकुश अपने बाकी के साथियों के साथ गाड़ी चलता हुआ चला गया.
इसकी सूचना तत्काल रिसियप थाना को दिया. वहां के पुलिस ने काफी खोजबीन किया, पर कोई सुराग नहीं मिला. इधर छत्तरपुर पुलिस की गश्ती दल देर रात पेट्रोलिंग करने निकली थी, जो सुल्तानी घाटी के पास लावारिस हालात में कार को देख उसकी तलाशी ली, तो उसमें राहुल का शव पाया. इसे गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. देर रात को ही छत्तरपुर थाना लाकर इसकी सूचना घर वालों को दी गयी.
छत्तरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभु कुमार सिंह ने बताया कि सभी पहलुओं को बारीकी से जांच की जा रही है. इस मामले में बिहार के औरंगाबाद की पुलिस से जानकारी एकत्र की जा रही है. परिजनों का बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
posted by : sameer oraon