फाइनांस कंपनी का पैसा गबन मामले में महिला कर्मी गिरफ्तार
अपने ही बुने जाल में फंसी, थाना में दर्ज करायी थी लूट की झूठी प्राथमिकी
तरहसी. माइक्रो फाइनांस कंपनी में सीआरइ के पद पर काम करने वाली चांदनी कुमारी नामक महिला पैसा गबन करने के लिए अपने ही बुने जाल में फंस गयी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चापी गांव की रहने वाली चांदनी कुमारी का काम समूह से पैसा वसूली कर कंपनी में जमा करना था. लेकिन 18 जून को उसने तरहसी प्रखंड के गोइंदी, हिंदेय, बहेरा आदि गांवों की विभिन्न समूहों से 81 हजार 133 रुपये वसूली कर हड़पने की योजना बना ली. योजना के मुताबिक खुद के बचाव के लिए उसने तरहसी थाना में मामला दर्ज कराया. जिसमें बताया कि जब वह पैसा वसूल कर कंपनी में जमा करने जा रही थी, उसी दौरान दोपहर करीब एक बजे गोइंदी पुल के पास घात लगाकर बैठे चार अज्ञात लोगों ने जमा राशि, मोबाइल व मंगलसूत्र लूट लिया. कपड़े भी फाड़ डाले. जिसके बाद तरहसी पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. लेकिन घटना की किसी तरह से पुष्टि नहीं होने पर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने रविवार को चांदनी कुमारी को पूछताछ के लिए थाना बुलाया. इस क्रम में चांदनी कुमारी के मोबाइल का कॉल डिटेल भी निकाला गया. जिसके बाद उसने कबूल कर लिया कि एफआइआर में दर्ज आरोप निराधार है. घटना की साजिश उसने खुद रची थी. रुपये छुपाने के लिए अपने छोटे भाई को दे दिया था. जिससे घटना के बाद वह मोबाइल से बार-बार संपर्क भी करती थी. पुलिस ने चांदनी कुमारी के पास से 81 हजार 133 रुपये, बातचीत में प्रयुक्त मोबाइल को जब्त कर उसे जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है