Jharkhand News : मेदिनीनगर नगर निगम के उपनगर आयुक्त व SBI के बैंक अधिकारी के बीच जमकर मारपीट, FIR दर्ज
मेदिनीनगर में रविवार को नगर निगम के उपनगर आयुक्त परितोष प्रियदर्शी व एसबीआई बाजार ब्रांच के अधिकारी बैजनाथ सिंह के बीच जमकर मारपीट हुयी. श्री सिंह ने उपनगर आयुक्त की कॉलर पकड़कर धक्का-मुक्की करते हुए शर्ट फाड़ दी. इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Jharkhand News : झारखंड के पलामू जिले के मेदिनीनगर में रविवार को नगर निगम के उपनगर आयुक्त परितोष प्रियदर्शी व एसबीआई बाजार ब्रांच के अधिकारी बैजनाथ सिंह के बीच जमकर मारपीट हुयी. श्री सिंह ने उपनगर आयुक्त की कॉलर पकड़कर धक्का-मुक्की करते हुए शर्ट फाड़ दी. इस दौरान लोगों द्वारा बीच-बचाव किया गया. इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बीच-बचाव में उपनगर आयुक्त से उलझे बैंक अधिकारी
जानकारी के अनुसार मेदिनीनगर के उपनगर आयुक्त परितोष प्रियदर्शी सुबह करीब 10 बजे डाबर दवाखाना रोड में सफाई अभियान का निरीक्षण करने गये थे. निगम का ट्रैक्टर कचरा का उठाव कर रहा था. इसी क्रम में बैंक अधिकारी बैजनाथ सिंह स्कूटी से गुजर रहे थे. किसी बात को लेकर सफाई कर्मियों से नोंकझोंक हो गयी. इसी बीच उपनगर आयुक्त पारितोष प्रियदर्शी व सिटी मैनेजर प्रदीप कुमार बीच-बचाव करने लगे. बताया जाता है कि बैंक अधिकारी श्री सिंह उपनगर आयुक्त व सिटी मैनेजर से उलझ गये. मामला मारपीट तक पहुंच गया.
मामले की छानबीन कर रही पुलिस
एसबीआई के बैंक अधिकारी बैजनाथ सिंह ने उपनगर आयुक्त व सिटी मैनेजर को जमकर पीटा और उनकी शर्ट फाड़ दी. इस मामले में दोनों पक्षों के लोगों ने शहर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि उपनगर आयुक्त ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने एवं मारपीट का आरोप लगाया है. इधर, बैंक अधिकारी बैजनाथ सिंह ने भी धक्का-मुक्की व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शहर थाना को आवेदन दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह, मेदिनीनगर, पलामू