9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्षों में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कुराइन पतरा के पूर्व मुखिया बालदेव साव ने मंटू तिवारी पर मारपीट का आरोप लगाया है.

मेदिनीनगर. लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कुराइन पतरा के पूर्व मुखिया बालदेव साव ने मंटू तिवारी पर मारपीट का आरोप लगाया है. इस संबंध में बालदेव साव ने थाना में आवेदन दिया है. कहा कि वे कुछ साथियों के साथ गांव के कथौन्धा देवी मंडप चबूतरा पर बैठा था. इसी दौरान मंटू तिवारी, संतोष सिंह, रवि रंगीला राम गाली-गलौज करते जान से मारने के लिए हाथ में पिस्टल लेकर दौड़ाने लगे. जिसमें बालदेव साव ने पहाड़ में छुप कर जान बचायी. वहीं दूसरे ओर से रोशनी तिवारी पति मंटू तिवारी ने थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि बालदेव साव, राजकमल वर्मा, लाला यादव, निर्मल मेहता, देवराज साव सहित 40 से 50 की संख्या में लोगों ने मंटू तिवारी के घर पर हमला बोल दिया. मंटू तिवारी घर पर नहीं थे. आरोप लगाया है कि ये लोग हाथ में पिस्तौल लेकर मंटू तिवारी को ढूंढ रहे थे. नहीं मिलने पर ईंट पत्थरों से घर पर हमला कर दिया. मंटू तिवारी की पत्नी रोशनी तिवारी को धक्का देते हुए घर में घुस गये. आलमीरा में रखे 30 हजार रुपये लूट ली. घटना की सूचना पर लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू गुप्ता ने पुलिस बल के साथ गांव पंहुच कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें