Loading election data...

जमीन विवाद में मारपीट, महिला समेत चार घायल

पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 4:11 PM

मेदिनीनगर.

छतरपुर थाना क्षेत्र के गोठा गांव में सोमवार की शाम दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन महिला समेत चार लोग घायल हो गये. मारपीट का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. घायल 45 वर्षीय संदीप यादव, 35 वर्षीय नागवेसिया देवी, 30 वर्षीय निर्मला देवी व सरिता देवी को ग्रामीणों ने छतरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने संदीप यादव व नागवेसिया देवी को प्राथमिक इलाज के बाद एमएमसीएच रेफर कर दिया. घायल संदीप यादव ने बताया कि गोतिया राजकिशोर यादव, रामराज यादव, सूर्यमल यादव, निर्मल यादव, रामधार यादव के बीच जमीन विवाद चल रहा है. सोमवार की शाम सभी लोग घर पहुंचे और विवाद करने लगे. जिसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया. उक्त लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर छतरपुर थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

वरूनवा आहर से क्षत-विक्षत शव बरामद

सतबरवा.

सरजा पंचायत के हिसरा पोखराहा गांव स्थित वरूनवा आहर से मंगलवार को पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया. सुबह शौच के लिए आहर की तरफ गये ग्रामीणों ने आहर में शव को देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी. सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति की हत्या चार-पांच दिन पूर्व की गयी है. शव क्षत-विक्षत हालत में है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया गया है. साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version