दो पक्षों के बीच मारपीट, चार घायल

थाना क्षेत्र के हेमजा गांव में उधार सामान देने से मना करने को लेकर विवाद में दो पक्षों में मारपीट में चार लोग घायल हो गये हैं. घटना मंगलवार की रात्रि 10 बजे की है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2020 11:52 PM

हैदरनगर : थाना क्षेत्र के हेमजा गांव में उधार सामान देने से मना करने को लेकर विवाद में दो पक्षों में मारपीट में चार लोग घायल हो गये हैं. घटना मंगलवार की रात्रि 10 बजे की है. सुबह घटना स्थल पर पहुंच कर एसडीपीओ जितेंद कुमार और थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने सदल बल मामले की जांच की. घटनास्थल से डंडे व गड़ासा बरामद किया.

वहीं खून के धब्बे को एकत्रित कर जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजने की बात कही. घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि अभी जांच चल रही है. दोनों पक्ष की ओर से प्राथमिक दर्ज की गयी है. घायलों में एक पक्ष के मिथिलेश राम, सुनेश्वर रवि व परमेश्वर राम जबकि दूसरे पक्ष के दीप नारायण सिंह के नाम शामिल हैं.

प्रथम पक्ष के तीनों घायल गढ़वा ज़िला के कांडी थाना के मोखापी गांव के निवासी हैं. तीनों रिश्तेदार के घर हमजा गांव आये थे. सभी घायलों का हुसैनाबाद सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है. प्रथम दृष्टया घटना का कारण उधार देने से मना करने को लेकर उत्पन्न विवाद बताया गया है.

posted by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version