बाराती-सराती में मारपीट, दूल्हा समेत पांच घायल
शादी की रस्म टली, बैरंग लौटी बारात. बारात में डांस प्रोग्राम को लेकर हुआ था विवाद
हुसैनाबाद. हुसैनाबाद अनुमंडल के हैदरनगर थाना क्षेत्र के सीघना गांव में सोमवार की रात शादी समारोह में डांस प्रोग्राम को लेकर हुए विवाद में बाराती और सराती के बीच मारपीट हो गयी. मारपीट में दूल्हा समेत पांच बाराती घायल हो गये. आनन-फानन में दूल्हा राजू रजवार, लवकुश राजवार का इलाज निजी क्लीनिक में कराया गया. वहीं दूल्हे के पिता बटेश्वर रजवार, विकास कुमार, तेजू रजवार को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं राजू रजवार व लवकुश कुमार को मामूली चोट होने के कारण निजी क्लीनिक में उपचार के बाद छोड़ दिया गया. इस घटना के बाद शादी की रस्म टल गयी. दूल्हा बिना दुल्हन के घर लौट गया. बताया जा रहा है कि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के चौवा चट्टान गांव निवासी बटेश्वर रजवार के पूत्र राजू कुमार की बारात हैदरनगर थाना क्षेत्र के सीघना गांव निवासी हंसराज रजवार के घर गयी थी. शादी समारोह में डांस प्रोग्राम को लेकर दूल्हा व दुल्हन पक्ष में विवाद उत्पन्न हो गया. जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है