गोतिया में मारपीट, कई घायल

अोझा-गुणी व जमीन विवाद को लेकर आपस में भिड़े

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 9:33 PM

हरिहरगंज.

थाना क्षेत्र के सेमरवार गांव में ओझा-गुणी व जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच शनिवार की रात जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दोनों पक्षों से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये. इन्हें हरिहरगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया है. घायलों में एक पक्ष के रंजीत पासवान, रामाशंकर पासवान, शशि देवी व रीता देवी सहित आठ व दूसरे पक्ष के शैलेंद्र पासवान, धीरेंद्र पासवान, बबन पासवान, मुन्ना पासवान सहित 13 लोग शामिल हैं. मामले को लेकर दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन दिया है. प्रथम पक्ष के सरजुन पासवान ने गोतिया बबन पासवान, परीखा पासवान सहित 16 लोगों पर ओझा-गुणी कहकर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरे पक्ष के बबन पासवान ने जमीन विवाद को लेकर गोतिया सरजुन पासवान, रंजीत पासवान रीता देवी सहित 17 लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने की बात कही है. इस घटना में गंभीर रूप से घायल चार लोगों को एमएमसीएच रेफर किया गया है. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में मारपीट हुई है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version