भूमि विवाद में मारपीट, दो महिलाएं समेत छह घायल

चार लोग एमएमसीएच रेफर. किसी पक्ष ने थाना में आवेदन नहीं दिया ह

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 9:51 PM

पाटन. थाना क्षेत्र के बैदाकला गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्ष की दो महिलाअों सहित छह लोग घायल हो गये. घायलों में इसरार अंसारी, अख्तर अंसारी, मुख्तार अंसारी, जुबेदा बीबी बैदाकला के रहने वाले हैं. वहीं छतरपुर थाना क्षेत्र के डाली गांव के अलीहसन अंसारी व उसकी पत्नी सहिदा बीबी गंभीर रूप से घायल हैं. सभी का प्राथमिक उपचार पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. वहीं चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच रेफर किया गया है. समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष ने थाना में आवेदन नहीं दिया था. बताया गया कि दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था. सोमवार को विवाद बढ़ गया, जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे चलाये. प्राथमिक उपचार के बाद इसरार अंसारी, अख्तर अंसारी, अलीहसन अंसारी व मुख्तार अंसारी को एमएमसीएच रेफर किया गया है. खलिहान में आग, 125 बोझा गेहूं खाक चैनपुर. थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव के पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र दुबे के खलिहान में आग लग गयी. इस घटना में 125 बोझा गेहूं जलकर खाक हो गया. इस संबंध में पंचायत के मुखिया पपलू दुबे ने बताया कि आग की लपटें तेज होने के कारण गेहूं के खेत में फैल गयी. अग्निशमन वाहन के आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना में भुक्तभोगी सत्येंद्र को करीब 20 हजार का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना चैनपुर थाना को दे दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version