16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामूली विवाद में मारपीट, मामला दर्ज

थाना क्षेत्र के ब्रह्मोरिया में मामूली विवाद में दो पक्षों में जम कर मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गये.

पाटन. थाना क्षेत्र के ब्रह्मोरिया में मामूली विवाद में दो पक्षों में जम कर मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गये. मामले को लेकर दोनों पक्षों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहले पक्ष के ब्रह्मोरिया के चंदन तिवारी ने ऋषिकेश यादव समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आवेदन में कहा है कि वह हिसरा बरवाडीह से अपने गांव वापस लौट रहा था, तभी विनोद सिंह के घर के पास पहले से ही 25 के संख्या में लोग किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहे थे. जैसे वह वहां पहुंचा, तो उस पर वार कर दिया गया. किसी प्रकार वह अपनी बाइक छोड़ कर विनोद सिंह घर में घुस गया, तब उसकी जान बच सकी. दूसरे पक्ष के अभिषेक सिंह ने चंदन तिवारी समेत आठ लोगों के खिलाफ पाटन थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा गया है कि ब्रह्मोरिया गांव में छठ पर्व को लेकर टेंट लगाया गया था, जिसे खोल कर गाड़ी पर लोड कर रहा था, तभी चंदन तिवारी लाठी, तलवार लेकर पहुंचे और उसके भाई देवेंद्र यादव पर वार कर दिया, जिससे इसके भाई को गंभीर चोट लगी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें