तरहसी.
जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनय कुमार सिन्हा ने पलामू जिले के गोंइदी पंचायत में मनरेगा के तहत डोभा निर्माण में फर्जी निकासी के मामले में मुखिया, जेइ समेत 11 लोगों कर तरहसी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने कहा कि बगैर मजदूर से कार्य कराये सरकारी राशि की निकासी की गयी है. इस मामले में कनीय अभियंता, मुखिया सहित 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि मनरेगा के तहत 13 योजना में छह योजना की जांच जिला स्तरीय जांच टीम द्वारा की गयी थी. जिसमें से छह योजनाओं में मजदूरों से डिमांड लेकर एमआर निर्गत करते हुए निर्धारित एमआर के अनुरूप अवधि में योजना स्थल पर मजदूरों द्वारा बिना काम कराये मजदूरी की राशि की निकासी कर ली गयी. जिन योजनाओं में फर्जी निकासी की गयी है, उनमें मिथिलेश कुमार यादव के खेत में डोभा निर्माण, वासो देवी के खेत में डोभा निर्माण, नीतू कुमारी के खेत में डोभा निर्माण, जनेश्वर यादव के खेत में डोभा निर्माण, सुषमा देवी के खेत में डोभा निर्माण व अरुण सिंह के खेत में डोभा निर्माण शामिल है. इस मामले में कनीय अभियंता जनेश कुमार, मुखिया सरिता देवी, पंचायत सचिव श्यामसुंदर सिंह, ग्राम रोजगार सेवक आलोक रंजन, संतोष कुमार पांडेय, महिला मेठ सुमन कुमारी, खुशबू कुमारी, गीता देवी, शांति देवी पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है