16 नामजद व 30 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद सात हाइवा को आग के हवाले करने का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 9:40 PM

चैनपुर. थाना क्षेत्र के अंहारीढोड़ा के समीप शुक्रवार की शाम सड़क दुर्घटना के बाद सात हाइवा जलाने के मामले में 16 नामजद सहित 30 अज्ञात लोगों की विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थाना प्रभारी श्री राम शर्मा ने बताया कि हाइवा की देखरेख करने वाले सुपरवाइजर सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा के राजीव रंजन द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आवेदन में कहा गया है कि शुक्रवार की शाम नामजद सहित अज्ञात लोगों ने सात हाइवा को आग के हवाले कर दिया था. मालूम हो कि शुक्रवार की देर शाम 6:45 बजे के करीब अंहारीढोड़ा में हाइवा की चपेट में आने से कमांडर सवार रामगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ के हाजी फारूक अंसारी के 27 वर्षीय पुत्र फिरोज अंसारी की मौत हो गयी थी. जिससे आक्रोशित लोगों ने चैनपुर-नावाडीह रूट में चलने वाले सात हाइवा को अंहारीढोड़ा के समीप आग के हवाले कर दिया था. दमकल कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया था. लेकिन तब तक सभी हाइवा जल चुके थे. हाइवा मालिकों का कहना है कि बिना वजह के हाइवा में आग लगा दी गयी थी. इस घटना में तीन करोड़ से अधिक का नुकसान पहुंचाया गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version