नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में भाजपा नेता पर प्राथमिकी
महुआ चुनकर घर लौट रही थी पीड़िता, आरोपी को भाजपा ने पार्टी से हटाया
By Prabhat Khabar News Desk |
April 16, 2024 9:29 PM
मेदिनीनगर.
पलामू जिले के मनातू भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र यादव के खिलाफ नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. प्राथमिकी के अनुसार रविवार को जंगल से महुआ चुनकर घर लौट रही नाबालिग को अकेला पाकर आरोपी सत्येंद्र यादव ने दुष्कर्म किया. पीड़िता ने घर पहुंचकर इसकी जानकारी परिजनों को दी. ग्रामीणों ने बताया कि मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा था. लेकिन पीड़िता ने थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि शाम में पीड़िता व उसके परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया. जिसके बाद मामला दर्ज करते हुए आरोपी की गिफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की गयी. घटना के बाद से आरोपी फरार है. उन्होंने बताया कि पीड़िता मनातू थाना क्षेत्र में ननिहाल में रहती है. इधर भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने सत्येंद्र यादव को पार्टी से हटा दिया है. उन्होंने इसकी सूचना पार्टी के वरीय पदाधिकारियों को पत्र के माध्यम से भेज दी है.