12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चोरी के आरोप में सात लोगों पर प्राथमिकी

ना क्षेत्र में सात लोगों को बिना बिजली कनेक्शन बिजली का उपयोग करते हुए पाया गया. विभाग के पदाधिकारी ने हैदरनगर थाना में बिजली अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है

हैदरनगर: थाना क्षेत्र में सात लोगों को बिना बिजली कनेक्शन बिजली का उपयोग करते हुए पाया गया. विभाग के पदाधिकारी ने हैदरनगर थाना में बिजली अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. संबंधित लोगों पर एक लाख 14 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, उनमें दिनेश राम, उदय कुमार, देवेंद्र रजवार, गीता कुंअर, मोहम्मद कयामुद्दीन, जैनुल आबेदीन व बदरून निशा हैं. सभी हैदरनगर थाना क्षेत्र के निवासी हैं. इस आशय की जानकारी अवर विद्युत प्रमंडल जपला के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने दी. इस अभियान में सहायक अभियंता राम प्रसाद महतो, मानव दिवसकर्मी जितेंद्र ठाकुर, रंजीत कुमार, मनीष कुमार शामिल थे. जेइ श्री सिंह ने बताया कि जेबीवीएनएल के आदेश पर आगे भी छापेमारी का कार्य जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि पांच हजार रुपये से अधिक बकायेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बकायेदारों को बिल का भुगतान करने की हिदायत दी है. वैध कनेक्शन के बगैर बिजली का उपयोग करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी भी कार्य दिवस में विद्युत कार्यालय जपला में कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा है. प्रज्ञा केंद्र या किसी ऑनलाइन सेंटर से आवेदन किया जा सकता है. सभी कनेक्शन धारियों को घर या दुकान के बाहर मीटर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. मीटर नहीं लगवाने व पांच हजार से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें