12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिकवरी एजेंट हत्याकांड में अज्ञात पर प्राथमिकी

रिकवरी की राशि लेकर लौटने के दौरान अपराधियों ने मारी थी गोली, मृतक के परिजन ने फाइनांस कंपनी से मांगा मुआवजा

सतबरवा. थाना क्षेत्र के डबरा रोड में मलय नदी के फागु सिंह घाट के समीप सोमवार की देर शाम पोंची गांव स्थित फाइनांस कंपनी आइआइएफएल समस्ता कंपनी के रिकवरी एजेंट (फील्ड अफसर) प्रिय रंजन कुमार (21 वर्ष) की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना को लेकर मंगलवार को मृतक के परिजनों ने सतबरवा थाना में मामला दर्ज कराया है. आवेदन में मृतक के पिता योगेश राम ने कहा है कि प्रिय रंजन कुमार पिछले छह माह से पोंची गांव स्थित आइआइएफएल समस्ता कंपनी में रिकवरी एजेंट के रूप में कार्य कर रहा था. वह सोमवार को लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के जोगिया सोहड़ी गांव से बैठक के बाद पैसे की रिकवरी कर कार्यालय लौट रहा था. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. इधर, पुलिस ने घटनास्थल से प्रिय रंजन की बाइक बरामद कर ली है. प्रियरंजन कुमार छतरपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर पंचायत के पिच्छुलिया टोला का रहने वाला था. हालांकि प्रिया रंजन की हत्या के कारणों का अबतक खुलासा नहीं हो सका है. कंपनी के कर्मियों ने बताया कि प्रियरंजन से सोमवार की शाम करीब 5:48 बजे बातचीत हुई थी. जिसमें उसने रिकवरी का पैसा लेकर ऑफिस आने की बात कही थी. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने बताया कि प्रिय रंजन को तीन गोली मारी गयी थी. जिसमें दो गोली गाड़ी चलाने के दौरान जबकि एक गोली पेड़ के नीचे मारने की आशंका व्यक्त की गयी है. परिजनों का कहना है कि अपराधियों ने या तो पैसा लूटने या फिर आपसी रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिया है. पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर अपराधियों को गिरफ्तार करे. थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापामारी की जा रही है. जल्द ही हत्यारे गिरफ्त में होंगे. स्टेट हेड को दे दी गयी है घटना की जानकारी : वहीं आइआइएफएल समस्ता फाइनांस कंपनी के एरिया अफसर मोहम्मद शाहनवाज ने बताया कि संस्था द्वारा 25 किमी की परिधि में ऋण मुहैया तथा वसूली का कार्य किया जाता है. जिसके लिए कई लोगों को फील्ड अफसर के रूप में कार्य करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि प्रिय रंजन कुमार रिकवरी की राशि को लेकर कार्यालय लौट रहा था. इसी दौरान अपराधियों द्वारा घटना का अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी झारखंड स्टेट हेड को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें