13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमुख पर मारपीट कर पैसा छीनने की प्राथमिकी

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाना में दिया आवेदन

हरिहरगंज.

पिपरा थाना क्षेत्र के अंधारीबाग गांव के रंजीत कुमार गुप्ता ने पिपरा प्रखंड प्रमुख विक्रांत सिंह यादव उर्फ गुड्डू यादव पर गाली-गलौज व मारपीट कर पैसा छीनने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस बाबत रंजीत कुमार गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक और थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा है कि वह घर के बाहर बैठे थे. तभी प्रमुख अपने सहयोगियों के साथ बाइक से आये. गाली-गलौज व मारपीट करने के बाद 4570 छीन लिया. वहीं प्रमुख की पत्नी दुर्गावती देवी ने भी थाना में आवेदन देकर रंजीत कुमार गुप्ता व उसके परिवार पर पति विक्रांत सिंह यादव के साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस संबंध में थाना प्रभारी बिमल कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

मारपीट में युवक घायल

मेदिनीनगर.

शहर थाना क्षेत्र के कुंड मोहल्ला में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच मारपीट में तौफिक अहमद उर्फ सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज एमएमसीएच में चल रहा है. इस संबंध में सोनू खलीफा के परिजनों ने थाना में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायल सोनू ने बताया कि वह अपने घर के पास खड़ा था. उसी दौरान मंजूर खलीफा ने उसके परिवार के बारे में टिप्पणी की. जिसे लेकर विवाद हो गया. इसी दौरान मंजूर खलीफा ने डंडा से सिर पर वार कर दिया. जिससे उसका सिर फट गया.

देवर के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी

मोहम्मदगंज

. नदीपर गांव की अनिता देवी ने देवर राकेश कुमार यादव पर अपने पति प्रमोद यादव पर जानलेवा हमला कर जख्मी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि रविवार की शाम राकेश कुमार यादव, जो आइआरबी का जवान है, ने मामूली विवाद में जान से मारने की नीयत से उसके पति पर हमला किया. इस हमले में पति का सिर फट गया. दाहिना हाथ टूट गया है. उन्हें बेल्ट से बेरहमी से पीटा गया. उनका इलाज हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें