फर्जी एलपीसी बनाने के मामले में प्राथमिकी
चैनपुर सीओ ने तीन नामजद सहित अज्ञात लोगों पर लेस्लीगंज थाना में दर्ज करायी है प्राथमिकी
नीलांबर-पीतांबरपुर. चैनपुर सीओ चंद्रशेखर कुणाल ने फर्जी तरीके से एलपीसी निर्गत करने के मामले में शिव कुमार, बाबूलाल शर्मा व दीपक कुमार सिंह सहित अज्ञात लोगों पर लेस्लीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मालूम हो कि इसके पूर्व चंद्रशेखर कुणाल लेस्लीगंज के अंचल अधिकारी थे. वह 16 सितंबर 2022 से चार जुलाई 2023 तक अंचल कार्यालय में अंचल अधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त थे. लेस्लीगंज के राजस्व उप निरीक्षक द्वारा चैनपुर सीओ चंद्रशेखर कुणाल को सूचना दी गयी थी कि उनके फर्जी हस्ताक्षर से कुछ एलपीसी निर्गत किये गये हैं, जो उनके कार्यकाल का नहीं है. चंद्रशेखर कुणाल ने इसकी सूचना डीसी को दी. डीसी के निर्देश पर जिला भूमि सुधार उपसमाहर्ता सदर, अंचल अधिकारी नीलांबर-पीतांबरपुर व चंद्रशेखर कुणाल द्वारा अंचल कार्यालय में जाकर जांच की गयी. जांच में पता चला कि एलपीसी फर्जी बनाया गया है. अंचल कार्यालय के ईमेल का दुरुपयोग कर इसे निबंधन कार्यालय पलामू को भेजा गया है. सीअो ने मामले में पदाधिकारी का षडयंत्र पूर्वक फर्जी हस्ताक्षर, सरकारी दस्तावेज में छेड़छाड़, कार्यालय के ईमेल पासवर्ड का दुरुपयोग का आरोप लगाया है. साथ ही भूमि विक्रेता एवं क्रेता की भी भूमिका संदिग्ध होने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है