जीएलए कॉलेज परिसर में लगी आग, बेंच-डेस्क जले
आग की लपटों से पेड़-पौधे भी झुलस गये. दमकल आने पर आग पर काबू पाया गय
मेदिनीनगर. जीएलए कॉलेज परिसर में गुरुवार को आग लग गयी. इससे परिसर में रखे बेंच-डेस्क व लकड़ियां जल गयीं. आग की लपटों से पेड़-पौधे भी झुलस गये. पिछले वर्ष भी गर्मी के दिनों में इसी स्थान पर आग लगी थी. उस समय भी लकड़ी जल गयी थी व पेड़-पौधे झुलस गये थे. प्राचार्य डॉ आइजे खलखो ने कहा कि आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि यह शरारती तत्वों का काम हो सकता है. उन्होंने कहा कि आग करीब 11 बजे के बीच लगी थी. उस समय वह अपने चेंबर में थे. जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, अग्निशमन विभाग को सूचना देकर दमकल बुलाया. लेकिन तब तक आग की लपटें फैल गयी थी. जिससे वहां रखे पुराने बेंच-डेस्क व कुछ लकड़ियां जल गयी. ज्यादा कुछ नुकसान नहीं हुआ है. प्राचार्य ने कहा कहा कि कॉलेज के पीछे बस्ती है. आशंका है कि किसी ग्रामीण ने सिगरेट आदि पीकर फेंक दी होगी. जिससे सूखी पतियों में आग पकड़ ली होगी, जो फैल गयी होगी. दमकल आने पर आग पर काबू पा लिया गया. शिक्षक प्रशिक्षण भवन में लगी आग सतबरवा. प्राथमिक शिक्षक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय सतबरवा के पुराने खंडहर नुमा भवन में गुरुवार को आग लग गयी. आग से भवन का छप्पर, खिड़के-दरवाजे जल गये. समाचार लिखे जाने तक सतबरवा थाना के एसआइ रामकुमार उपाध्याय तथा ग्रामीण अशोक प्रसाद, छोटू प्रसाद, विकास प्रसाद सहित अन्य लोगों के सहयोग से चापानल के पानी से बाल्टी के सहारे आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है. रामकुमार उपाध्याय ने बताया कि फायर ब्रिगेड को सूचना दो गयी है. लकड़ी तथा बांस सूखा होने के कारण आग तेजी से फैल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है