प्रतिनिधि मेदिनीनगर :
पांकी थाना क्षेत्र के रतनपुर पंचायत के कुसहा जीरो -सालमदीरी गांव में बीती रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से कन्हाई भुइयां के घर में आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में शादी के लिए घर में रखे 40 हजार रुपये नकद समेत पांच लाख रुपये का संपत्ति जलकर खाक हो गयी. इस घटना में तीन बकरियां जिंदा जल गयी. इसके अलावा घर में रखे तीन साइकिल, डीजल पंप, छह क्विंटल धान,12 क्विंटल मक्का समेत खाने-पीने का सामान और आधार कार्ड ,जमीन का दस्तावेज जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर पूरी तरह से राख हो गया है. कन्हाई भुइयां के परिवार में चार बच्चे हैं, जिनमें से एक बच्ची बिहार के डिहरी धान कटनी के लिए गयी हुई थी. तीन नाबालिग बच्चे घर पर ही मौजूद थे. पीड़ित परिवार कन्हाई भुइयां की पत्नी का दिमागी हालत ठीक नहीं होने से वह घर में नहीं रहती है. घटना की रात कन्हाई भुइयां अपने तीन बच्चों के साथ सोये हुए थे. इस बीच करीब रात 11 बजे बिजली का शॉर्ट सर्किट होने से घर में आग लगी. इसके बाद कन्हाई भुइयां अपने तीन बच्चों के साथ बाहर निकल कर शोर मचाया. लेकिन लोगों के पहुंचने तक घर के पास रखे पुआल आग के चपेट में ले लिया.जिससे आग विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते घर पूरी तरह से जल गया. हालांकि स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग आग पर काबू नहीं पा सके. बताया जाता है कन्हाई भुइयां की बेटी की शादी करनी है, इसके लिए वह पैसा जुगाड़ कर घर में रखा था. अगलगी के घटना के बाद उनका जीवनयापन पर गंभीर संकट छा गया है. घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया और पंचायत समिति सदस्य मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. पीड़ित परिवार ने मदद के लिए पांकी थाना में शिकायत दर्ज करायी है.कन्हाई भुइयां ने बताया कि उसने लोन लिया हुआ है.घटना के बाद बेटी की शादी कैसे होगा और लोन की भरपाई कैसे होगा इसे लेकर व चिंतित हैं. पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि रांची से लौटने के साथ ही पीड़ित परिवार से मिलेंगे और हर संभव सहायता करने का प्रयास करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है