दुकान में लगी आग, एक लाख की संपत्ति खाक

शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग, स्थानीय लोगों के प्रयास के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 9:57 PM

विश्रामपुर. नगर परिषद मुख्यालय के बाजार परिसर स्थित एक दुकान में रविवार की देर शाम आग लग गयी. जिससे दुकान और उसमें रखे सामान सहित पांच हजार नकद व कई जरूरी कागजात जलकर खाक हो गया. जानकारी के अनुसार अंदीप कुमार किराना व अंडा दुकान अपने घर में ही चलाता है. रविवार की देर शाम बिजली के शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटें घर में फैल गयी. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. जिससे घर व दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. तनाव में आकर जहरीला पदार्थ खाया, मौत छतरपुर. थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव के अशोक यादव के 20 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सूरज ने मानसिक तनाव में आकर घर पर ही जहरीला पदार्थ खा लिया. तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे एमएमसीएच में भर्ती कराया. लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने पर परिजन उसे इलाज के लिए रांची ले जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में कुडू के समीप उसकी मौत हो गयी. सूरज की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत मोहम्मदगंज. मोहम्मदगंज-सतबहिनी रेलवे स्टेशन के बीच भीम चूल्हा के पास पोल संख्या 344/29-31 के बीच अप लाइन पर सोमवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में कराया. मृतक आसमानी शर्ट व पैंट पहने हुए है. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी. मोहम्मदगंज थाना के एसआइ शेख अमानुल्लाह ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त व्यक्ति की मौत मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version