पलामू : पलामू के छतरपुर में सड़मा में एनएच 98 फोरलेन सड़क किनारे स्थित संजय साव के घर के अंदर बोरवेल में आग लगने से चार लोग झुलस गये.
कैसे घटी घटना
संजय साव की पत्नी बसंती देवी ने बताया कि उनके घर के बगल में पेट्रोल पम्प है. जिससे रिसाव होकर डीजल मेरे घर के बोरवेल में आ रहा था. जिससे बोरवेल में लगा मोटर खराब हो गया था. जिसे मेरे पति संजय साव अपने मित्र कुलदीप यादव और मंसूर अंसारी के सहयोग से निकाल कर दूसरा समरसेबल मोटर बोरवेल में डालने के बाद पानी आ रहा है या नहीं चेक करने के लिए मोटर स्टार्ट किया .इसी दौरान बोरवेल के अंदर से पानी के साथ डीजल का अंश आया और साथ में आग की लपटें निकलने लगी .जिससे मोटर लगा रहें तीनों व्यक्ति के अलावे वहां खड़ा संजय का बेटा प्रिंस कुमार झुलस गया.
घायलों को कराया गया भर्ती
चारों घायलों का निजी क्लीनिक में इलाज किया गया. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीनों घायलों का पैर आंशिक रूप से झुलस गया, कोई भी व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ.
थाना प्रभारी ने कही ये बात
इस संबंध में थाना प्रभारी राजेश रंजन ने कहा कि पेट्रोल पम्प से डीजल का रिसाव होकर उनके घर के बोरवेल में आ गया. जिस कारण आग लगी और वे लोग घायल हुए. हालांकि जांच की जा रही है. इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की डीजल रिसाव के कारण आग लगी या कोई और कारण रहा होगा.
क्या कहा पेट्रोल पंप मालिक ने
पेट्रोल पम्प के मालिक के द्वारा कहा जा रहा है आस पास के लोगों को रिसाव की सूचना दो महीने पहले ही दे दी गई थी कि पेट्रोल पंप का पेट्रोल टैंक लीक कर गया है. इससे रिसाव हो गया है, पानी अशुद्ध हो गया है. पानी पीने लायक नहीं है. पानी उपयोग लायक नहीं है. जबकि लोगो का कहना है की यह पंप संचालक की लापरवाही का नतीजा है.
Also Read : पलामू में भीषण गर्मी के बीच पानी को लेकर महिलाओं में जमकर हुई मारामारी