22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू के मेदिनीनगर की राजधानी बिल्डिंग में लगी आग, काबू पाने में जुटे दमकलकर्मी

पलामू जिले के मेदिनीनगर की राजधानी बिल्डिंग में सोमवार को आग लग गयी. इसकी जानकारी मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुटे हैं.

मेदिनीनगर (पलामू), सैकत: झारखंड के पलामू जिले के मेदिनीनगर की राजधानी बिल्डिंग में सोमवार को आग लग गयी है. बिल्डिंग के तीसरा तल्ला स्थित न्यू इंडिया एंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस में सबसे पहले आग लगी. जब तक लोग उस जगह को खाली करते तब तक आग की लपटों ने दिल्ली क्लॉथ एवं कुछ अन्य कपड़ा गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. तेज हवा से आग काफी तेजी से फैल गयी. खबर मिलते ही दो दमकल की गाड़ियां और पुलिस के जवान मौके पर पहुंच चुके हैं और आग बुझाने में जुटे हैं. घनी आबादी की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है. इसके बावजूद दमकलकर्मी आग पर नियंत्रण को लेकर कड़ी मशक्कत कर रहे हैं.

घनी आबादी के कारण आग पर काबू पाना हो रहा मुश्किल
मेदिनीनगर की राजधानी बिल्डिंग में आग लगने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बिल्डिंग को खाली कराया गया. सभी कर्मी सुरक्षित बाहर निकल गए हैं. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. घनी आबादी के कारण दमकलकर्मी आग की लपटों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. किसी तरह राजधानी बिल्डिंग के पीछे जिनवरम होटल की छत पर चढ़कर आग को काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.

आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे दमकलकर्मी
पलामू के मेदिनीनगर में अगलगी की भनक लगते ही इंश्योरेंस ऑफिस के सभी कर्मी सुरक्षित बाहर निकल गए. कपड़ा गोदाम के मालिकों का कहना है कि जिस तरह से आग की लपटें उठ रही हैं. इससे अनुमान है कि अंदर कुछ नहीं बचा होगा. सभी दुकानदारों को लाखों की क्षति होने का अनुमान है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो इसी बिल्डिंग के दूसरे तल्ले में रांची से प्रकाशित हिंदी दैनिक का पलामू कार्यालय भी आग की चपेट में है. ऊंची सीढ़ी लाकर आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में दमकलकर्मी जुटे हैं.

ALSO READ: कोलसार व खलिहान में लगी आग, लाखों का नुक़सान

खबर मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे इंदर सिंह नामधारी
तीन दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं. अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. कपड़ा गोदाम में ठूस कर भरे कपड़े और वहां तक पहुंचने के रास्ते में धुएं के कारण आग बुझाने में परेशानी हो रही है. पूरा बाजार क्षेत्र धुआं-धुआं हो उठा है. इस वजह से आस-पास के लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. आग लगने की खबर सुनकर झारखंड के पहले विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी सहित कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें