रोटरी स्कूल की बस में शॉट सर्किट से लगी आग
चुनाव कार्य से लौटी बस स्कूल परिसर में खड़ी थी, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
मेदिनीनगर.
स्टेशन रोड स्थित रोटरी स्कूल परिसर में खड़ी बस में अचानक आग लग गयी. इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. घटना शुक्रवार दोपहर की है. बताया जाता है कि स्कूल बस विद्यालय परिसर में खड़ी थी. प्राचार्य अशलेश पांडेय ने बताया कि बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने से बस में आग लगी. इससे बस का अगला हिस्सा जलने से क्षतिग्रस्त हो गया. 22 मई को चुनाव कराने के बाद बस लौटी थी. जिसके बाद विद्यालय परिसर में खड़ी थी. दोपहर में एकाएक चार बसों से अचानक धुआं निकलते देख विद्यालय के कर्मियों व स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. इधर सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, टीओपी वन प्रभारी इंद्रदेव पासवान, टीओपी टू प्रभारी अनिल कुमार सिंह, ट्रैफिक प्रभारी शमाल अहमद, टाइगर मोबाइल के जवानों ने आग बुझाने में सहयोग किया. थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गयी. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है