कोयले के अवैध कारोबार में शामिल पांच आरोपी गये जेल

बालूमाथ में कोयले के अवैध कारोबार में लिप्त पांच लोगों को एसआइटी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनमें बालूमाथ चमातू निवासी चेतलाल राम व मिथुन साव, मनिका के बरवैया निवासी पवन साहू, रामगढ़ के कुजू निवासी अमित केसरी और मेदिनीनगर हमीदगंज निवासी संतोष कुमार मिश्र शामिल हैं. एसआइटी की टीम को इनके पास से कई दस्तावेज, मोबाइल फोन, फर्जी होलोग्राम और अन्य सामान मिले हैं. एसपी प्रशांत आनंद ने सोमवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2020 12:46 AM
  • बालूमाथ थाना में दर्ज कराया गया था कोयला चोरी का मामला

  • जांच के लिए गठित की गयी थी एसआइटी, पांच को पकड़ा गया

  • कई दस्तावेज, मोबाइल फोन, फर्जी होलोग्राम व अन्य सामान मिले

एसआइटी की कार्रवाई

लातेहार : बालूमाथ में कोयले के अवैध कारोबार में लिप्त पांच लोगों को एसआइटी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनमें बालूमाथ चमातू निवासी चेतलाल राम व मिथुन साव, मनिका के बरवैया निवासी पवन साहू, रामगढ़ के कुजू निवासी अमित केसरी और मेदिनीनगर हमीदगंज निवासी संतोष कुमार मिश्र शामिल हैं. एसआइटी की टीम को इनके पास से कई दस्तावेज, मोबाइल फोन, फर्जी होलोग्राम और अन्य सामान मिले हैं. एसपी प्रशांत आनंद ने सोमवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी.

एसपी ने बताया कि बालूमाथ थाना में कोयला चोरी का मामला दर्ज कराया गया था. इसकी जांच के लिए एसआइटी गठित की गयी थी. जांच में मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. इसी कड़ी में उक्त पांचों लोगों की गिरफ्तारी हुई है. एसपी ने बताया कि कोयले के अवैध कारोबार के लिए चेतलाल राम, मिथुन साव व पवन साहू वाहन उपलब्ध कराते थे. वहीं, अमित केसरी और संतोष कुमार मिश्र फर्जी चालान व अन्य कागजात उपलब्ध कराते थे.

एसआइटी की टीम अब भी कोयले के अवैध कारोबार के साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है. जो लोग दोषी पाये जायेंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी. प्रेसवार्ता में मुख्यालय डीएसपी डॉ कैलाश करमाली, एसडीपीओ रतिभान सिंह, बालूमाथ इंस्पेक्टर बबलू कुमार, थाना प्रभारी भानु प्रताप तथा सदर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version