23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 ग्राम सोना लूट मामले में पांच गिरफ्तार

हथियार, गोली, बाइक व पांच मोबाइल जब्त

मेदिनीनगर. पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में पांच सितंबर को सोना व्यापारी अशोक कुमार सोनी से 100 ग्राम सोना लूट के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि लूटे गये सोना में से 54 ग्राम सोने का बना गहना भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. रविवार को एसपी रीष्मा रमेशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मदनपुर स्थित जपला-छतरपुर मुख्य मार्ग के पास हथियार से लैस आठ-10 अपराधी पेट्रोल पंप लूट व डकैती की योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर एसडीपीओ छतरपुर के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर पुलिस उक्त स्थान पर पहुंची, तो अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर पांच अपराधी को पकड़ लिया. जबकि अन्य पांच अपराधी भागने में सफल रहे. पकड़े गये अपराधियों में हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अररूआ खुर्द गांव का 19 वर्षीय राकेश कुमार, औरंगाबाद छोटकी सिमरी गांव का 21 वर्षीय पंकज पासवान, औरंगाबाद के नवीनगर थाना क्षेत्र के दास मोहल्ला का 22 वर्षीय विशाल सोनी उर्फ गोलू सोनी, 24 वर्षीय विकास सोनी व औरंगाबाद के कुटुंबा थाना क्षेत्र के छोटकी सिमरी गांव का 21 वर्षीय राहुल कुमार शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से 7.65 एमएम की पिस्टल, दो जिंदा गोली, एक कट्टा, दो छुरा, दो मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल एवं अशोक कुमार सोनी से लूटा गया 54 ग्राम सोना एवं खाता-बही बरामद किया. छापेमारी में एसडीपीओ छतरपुर नौशाद आलम, छतरपुर इंस्पेक्टर द्वारिका राम, छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार, सुशील उरांव, निर्मल कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक राजीव कुमार, संजय कुमार सिंह, आरक्षी राम नारायण विश्वकर्मा व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

गांव-गांव में घूमकर सोना बेचता था व्यवसायी

एसपी ने बताया कि जिस व्यवसायी से सोना लूट गया था. वह गांव-गांव में घूमकर सोना बेचने का काम करता था. सुनसान जगह देखकर अपराधियों ने व्यवसायी का सोना रखा हुआ झोला लूट लिया था. एसपी ने बताया कि व्यवसायी अशोक कुमार सोनी से 100 ग्राम लूटे गये सोना को सभी 10 अपराधियों ने आपस में 10-10 ग्राम बांट लिया था. गिरफ्तार अपराधी विशाल सोनी की औरंगाबाद में सोना-चांदी की दुकान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें