शराब दुकान में चोरी मामले में पांच गिरफ्तार, देसी कट्टा सहित 62 हजार नकद बरामद

हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बुधुआ गांव के केसवाही स्थित विदेशी शराब दुकान में चोरी मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 8:38 PM

मेदिनीनगर. हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बुधुआ गांव के केसवाही स्थित विदेशी शराब दुकान में चोरी मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के सबानो गांव के रणधीर कुमार सिंह, महुअरी गांव के विकास कुमार सिंह, नदियाइन गांव के विपिन कुमार सिंह, शिवपुर गांव निवासी पंकज कुमार सिंह व बिहार औरंगाबाद गम्हरिया थाना क्षेत्र के खैरा गांव के अभय कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि नौ जनवरी को शराब दुकान में चोरी हुई थी. शराब दुकान से 62 हजार 600 रुपए नगद की चोरी की गयी थी. इस मामले में पुलिस ने शराब दुकान के कर्मी रणधीर कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह व अभय कुमार सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. इस क्रम में आरोपियों ने बताया कि अपने दो दोस्त विपिन कुमार सिंह व पंकज कुमार सिंह के साथ मिल कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.

45 लाख के गबन को छुपाने के लिए नाटकीय ढंग से चोरी की घटना को दिया गया था अंजाम :

एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि इसमें से तीन आरोपी रणधीर, विकास व अभय सरकारी शराब दुकान में काम करते थे. तीनों मिल कर शराब बिक्री के बाद पैसे को सरकार के निर्देशानुसार एसआइएस सिक्योरिटी में जमा किया जाता था. लेकिन जमा करने के बाद कुछ पैसे उसमें से निकालकर आपस में बांट लेते थे. जिस कारण शराब दुकान में करीब 45 लाख रुपये घट रहा था. इस मामले को लेकर उत्पाद अधीक्षक ने सात जनवरी को दुकान की जांच की गयी थी. बताया गया था कि इसका ऑडिट कर जांच का पता लगाया जायेगा. इसके बाद इन तीनों ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर नाटकीय ढंग से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. ताकि 45 लाख रुपये के गबन के मामले को छुपाया जा सके.

सामान हुआ बरामद

चोरी में शामिल आरोपियों के पास से शराब दुकान का लॉकर, एक देसी कट्टा, 62600 नकद, तीन मोटरसाइकिल, एक ग्राइंडर मशीन, एक पिलास व वोल्टास कंपनी का टूटा हुआ तीन ताला बरामद किया गया है. छापेमारी दल में एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब, हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, पुअनि संजय कुमार यादव, बबलु कुमार, अफजल अंसारी, धर्मवीर कुमार यादव, अनंत कुमार सिंह सहायक अवर निरीक्षक कालिका राम व हुसैनाबाद थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version