मेदिनीनगर. सदर थाना के सिंगरा स्थित बजराहा व नौडीहा बाजार में हुई डकैती कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में टीपीसी के पूर्व एरिया कमांडर जितेंद्र पासवान, सूरजमल पासवान, उपेंद्र पासवान, श्रीराम ज्वेलर्स के आशीष सोनी व गोविंद प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. एसपी रीष्मा रमेशन ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जितेंद्र पासवान बरवाडीह में हुए हत्या मामले में 14 साल की सजा काट चुका है. वह आठ माह पूर्व जेल से निकला था. एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सिंगरा गांव के पास पांच-छह लोग संदिग्ध गतिविधि में देखे गये हैं. जिसके बाद सदर पुलिस ने टीम गठित कर छापामारी की. इस क्रम में अपराधी भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ लिया. जबकि तीन अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गये. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से लोडेड देसी कट्टा व छह जिंदा गोली बरामद किया. सख्ती से पूछताछ करने पर अपराधियों ने बजराहा व नौडीहा बाजार में डकैती कांड में शामिल रहने की बात स्वीकार की. एसपी ने बताया कि अपराधी औरंगाबाद व गया जिले में हुई हत्या, डकैती व लूट की घटना में भी शामिल थे. यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है. इसमें 12 व्यक्ति शामिल हैं. इन लोगों द्वारा लूटे हुए सोना व चांदी के जेवर को हुसैनाबाद स्थित श्रीराम ज्वेलर्स में बेचा गया था. श्रीराम ज्वेलर्स में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लूटे हुए गहने की बरामदगी व इस गैंग में शामिल आठ से नौ आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम छापामारी कर रही है. एसपी ने बताया कि गोविंद प्रसाद गुप्ता ने ही इन लोगों को सोने-चांदी की बिक्री के लिए श्रीराम ज्वेलर्स ले गया था. छापेमारी में सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय, सहायक अवर निरीक्षक नबी असारी, भरत भूषण सामड़, तुलेश्वर प्रसाद रजक, हवलदार अलेक्जेंडर कुजूर, आरक्षी धर्मेंद्र ठाकुर, निरंजन कुमार, राजेश उरांव, रामलाल शर्मा, अर्जुन राम सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
घटना के बाद ट्रेन पकड़ कर निकल गये
एसपी ने बताया कि 22 अगस्त की रात डकैती के बाद सुरजमल पासवान हुसैनाबाद के मामले में व उपेंद्र पासवान हरिहरगंज मामले में डालटनगंज कोर्ट में 23 अगस्त को कजरी स्टेशन से ट्रेन पकड़कर गवाही देने पहुंच गये. गवाही देने के बाद ये लोग वापस चले गये थे. जबकि इसमें से दो व्यक्ति सोना व चांदी को बेचने के लिए ट्रेन से हुसैनाबाद गये थे.गिरफ्तार लोगों का लंबा आपराधिक इतिहास
एसपी ने बताया कि सूरजमल पासवान पर औरंगाबाद के नवीनगर व हुसैनाबाद थाना में करीब सात मामले दर्ज हैं. वहीं उपेंद्र पासवान पर गया, औरंगाबाद, बाराचट्टी में 10 मामले दर्ज हैं. जितेंद्र पासवान पर पलामू के सदर, शहर व बरवाडीह थाना में तीन मामले दर्ज हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है