Loading election data...

Indian Railways News: पलामू टाइगर रिजर्व में मालगाड़ी से कटकर नवजात सहित 5 हिरण की मौत

Jharkhand News, Palamu News, Palamu Tiger Reserve, Betla National Park, Indian Railways News Today: पलामू टाइगर रिजर्व के कोर एरिया अंतर्गत गढ़वा रोड-बरकाकाना रेलखंड पर बेतला नेशनल पार्क से सटे केचकी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक नवजात सहित पांच हिरण की मौत हो गयी. घटना इतनी भयावह थी कि एक गर्भवती हिरण के पेट से नवजात बाहर आ गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2020 1:49 PM

बेतला (संतोष) : पलामू टाइगर रिजर्व के कोर एरिया अंतर्गत गढ़वा रोड-बरकाकाना रेलखंड पर बेतला नेशनल पार्क से सटे केचकी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक नवजात सहित पांच हिरण की मौत हो गयी. घटना इतनी भयावह थी कि एक गर्भवती हिरण के पेट से नवजात बाहर आ गया.

तीन हिरण करीब 50 फीट तक ट्रेन के साथ घिसटते चले गये. इस कारण जगह-जगह पर हिरण के मांस के टुकड़े ट्रैक पर बिखर गये. घटना सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे की बतायी जा रही है. जानकारी मिलते ही वन विभाग के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. झारखंड से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

विभागीय प्रक्रिया पूरी करने के बाद रेलवे ट्रैक पर जहां-तहां बिखरे सभी हिरणों के शवों को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम करवाया और उसके बाद शवों को दफना दिया गया. इस बीच करीब तीन घंटे तक रेल का परिचालन नहीं हो सका.

Also Read: ढोल, मांदर व नगाड़ों के बीच गूंजे करम गीत, झूमकर नाचीं विधायक अंबा प्रसाद, देखें Video

घटना के संबंध में पलामू टाइगर रिजर्व के कोर एरिया के डिप्टी डायरेक्टर कुमार आशीष ने बताया कि रेलवे के दोषी ट्रेन के ड्राइवर व अन्य रेलकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा. उन्होंने बताया कि सुबह करीब 10 मालगाड़ी के गुजरने की जानकारी रेलवे ने वन विभाग को दी है.

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह काफी दर्दनाक घटना है. रेलवे के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करके इस मामले का हल निकाला जायेगा कि किस तरह से पलामू टाइगर रिजर्व के बीच से होकर गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर गुजरती ट्रेन से जंगली जानवरों की सुरक्षा हो सकेगी.

Also Read: Jharkhand Me Bus Kab Chalegi: एक सितंबर से झारखंड में चलेंगी 3000 बसें, देना होगा दोगुना किराया!

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version