सियार के काटने से पांच घायल

भागने के क्रम में सियार की वाहन के नीचे आने से मौत

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 9:48 PM

सतबरवा. रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर दुलसुलमा स्थित लाइन होटल के बाहर एक सियार ने पांच लोगों को काटकर घायल कर दिया. इनमें अधिकतर मजदूर वर्ग के लोग हैं. इस घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गयी. लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे. घटना शनिवार की रात करीब नौ बजे की है. बताया जाता है कि पुराना कॉलेज भवन के तरफ से सियार दौड़ते हुए पहुंचा और महेंद्र लाइन होटल के बाहर खड़े होटल कर्मी बसंत सिंह व एक ट्रक चालक को काटकर जख्मी कर दिया. इसके बाद सियार दौड़ते हुए आगे बढ़ा व टायर दुकान पर खड़े इमरोज खान, सतबरवा रामघाट के रोहित कुमार एवं बबन सिंह के होटल के बाहर खड़े उसके पुत्र करण सिंह को काटकर घायल कर दिया. इसके बाद भागने के क्रम में रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सियार की मौत हो गयी. बसंत सिंह, इमरोज खान और रोहित कुमार सहित अन्य को एंटी रैबीज का इंजेक्शन दिया गया है.

शराब भट्ठी ध्वस्त, जावा व उपकरण नष्ट

हरिहरगंज. पलामू पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पथरा ओपी पुलिस ने रविवार को अवैध महुआ शराब चुलाई के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने भांवर गांव में चल रही अवैध महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया. ओपी प्रभारी मंटू कुमार ने बताया कि करीब आठ क्विंटल जावा महुआ, 50 लीटर निर्मित शराब को भी नष्ट किया गया. इसके साथ ही कई ड्राम, शराब बनाने के उपकरण को भी नष्ट कर दिया गया. शराब निर्माण में संलिप्त फरार कारोबारी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जायेगा. े

दुर्घटना में ट्रक के चालक व सह चालक घायल

हरिहरगंज. एनएच-139 पर वनस्पति मोड़ के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में टक्कर मारने वाले ट्रक के चालक व सह चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शनिवार देर रात की है. दुर्घटना में ट्रक के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके कारण चालक एवं सह चालक केबिन में फंस गये थे. क्रेन की मदद से दोनों को केबिन से निकाल कर सीएचसी भेजा गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया. एसआइ विगेश कुमार राय ने बताया कि छत्तीसगढ़ से आ रहे ट्रक ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. जिसमें दो लोग घायल हुए हैं. घायल ओमप्रकाश कुमार एवं मिथलेश कुमार पटना के रहने वाले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version