दो बाइक की टक्कर में पांच घायल, एक की स्थिति गंभीर, रेफर

जपला-नबीनगर मुख्य नहर सड़क पर सोनबरसा व लोटनीय गांव के बीच बुधवार की देर शाम अपाची व बुलेट बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 9:33 PM

हुसैनाबाद. जपला-नबीनगर मुख्य नहर सड़क पर सोनबरसा व लोटनीय गांव के बीच बुधवार की देर शाम अपाची व बुलेट बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी हो गयी. इसमें दोनों बाइक पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में रंजन कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह दोनों पांडू के करमडीह, जबकि अमन कुमार, उपेंद्र कुमार व सिकेंद्र कुमार तीनों रजाडीह जमहोर के गांव के रहनेवाले हैं. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल उपेंद्र कुमार को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार बुलेट पर सवार होकर करमडीह से रंजन व अभिषेक जपला की ओर आ रहे थे. वहीं विपरीत दिशा से अपाची बाइक पर सवार बिहार के नबीनगर की ओर से तीन युवक जा रहे थे, इसी क्रम में नहर सड़क पर जोरदार टक्कर हो गयी. जिससे अपाची बाइक के परखच्चे उड़ गये. घटना की सूचना मिलने के बाद हुसैनाबाद पुलिस अस्पताल में पहुंच कर छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version