यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, पलामू के पांच लोगों की मौत, दुर्गा पूजा मनाने लौट रहे थे घर
उत्तरप्रदेश के यमुना एक्सप्रेस-वे में भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. इस हादसे में पलामू जिले के रहने वाले पांच लोगों की मौत हो गई. भीषण टक्कर में कार चकनाचूर हो गया. मृतक में एक बच्चा भी शामिल है. सभी दुर्गा पूजा मनाने के लिए दिल्ली से घर लौट रहे थे.
पलामू, सैकत चटर्जी : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. तीनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने पूरे इलाके में आवागमन कंट्रोल करते हुए जांच शुरू कर दी है. जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जाएंगे. हादसे का शिकार हुए सभी लोग मूल रूप से झारखंड के पलामू के थाना हुसैनाबाद के जपला कचरा गांव के रहने वाले थे. बताया गया है कि मृतक में एक बच्चा भी शामिल है. ये सभी दुर्गा पूजा के मौके पर दिल्ली से अपने पलामू स्थित घर लौट रहे थे.
शुक्रवार को देर रात हुआ हादसा
सूचना के अनुसार ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना इलाके में यमुना एक्सप्रेस वे पर ग्रेटर नोएडा की ओर से आगरा की तरफ जाते समय यह हादसा हुआ. यह हादसा तब हुआ जब शुक्रवार देर रात करीब एक बजे अज्ञात वाहन ने एक कार को टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों में कुछ की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान और कुछ की इलाज के दौरान हो गई. इन पांच में एक बच्चा भी शामिल है, जबकि तीन अन्य बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है.
हादसा का शिकार परिवार दिल्ली में रहता था
पुलिस सूत्रों के अनुसार हादसे का शिकार होने वाला परिवार दिल्ली में रहता है. पीड़ित लोग झारखंड के पलामू जिले के रहने वाले हैं. सभी शनिवार सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते दिल्ली से झारखंड के लिए इको कार से जा रहे थे. जीरो पॉइंट से 25 किलोमीटर पर अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल सभी आठ लोगों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां पांच लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. तीन बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. तीनों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
मृतकों के नाम
मृतकों में उपेंद्र बैठा पुत्र रामप्रीत बैठा (38) निवासी जेजे कॉलोनी फेस- 3 मदनपुर खादर थाना कालिंदी कुंज साउथ दिल्ली, बिजेंद्र बैठा पुत्र रामप्रीत बैठा (36) निवासी जेजे कॉलोनी फेस- 3 मदनपुर खादर थाना कालिंदी कुंज साउथ दिल्ली, कांति देवी पत्नी बिजेंद्र बैठा (30), निवासी जेजे कॉलोनी फेस- 3 मदनपुर खादर थाना कालिंदी कुंज साउथ दिल्ली, ज्योती पुत्री बिजेंद्र बैठा (12), निवासी जेजे कॉलोनी फेस- 3 मदनपुर खादर थाना कालिंदी कुंज साउथ दिल्ली, सुरेश पुत्र श्रीकांत कामत बैठा (45) निवासी जेजे कॉलोनी B2 मदनपुर खादर थाना कालिंदी कुंज साउथ दिल्ली शामिल हैं.
घायलों के नाम
घायलों में सूरज पुत्र उपेंद्र बैठा (16) निवासी जेजे कॉलोनी फेस 3 मदनपुर खादर थाना कालिंदी कुंज साउथ दिल्ली, आयुष पुत्र बिजेंद्र बैठा (08) निवासी जेजे कॉलोनी फेस 3 मदनपुर खादर थाना कालिंदी कुंज साउथ दिल्ली, आर्यन पुत्र बिजेंद्र बैठा (10) निवासी जेजे कॉलोनी फेस 3 मदनपुर खादर थाना कालिंदी कुंज साउथ दिल्ली शामिल हैं.
पूजा का उत्सव मना मातम का स्थल
घटना की सूचना मिलते ही कचरा गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. जहां कुछ समय पहले तक दुर्गा पूजा मनाने की तैयारी चल रही थी, वो जगह मातम के स्थल में बदल गया. रात को तो बात नहीं फैली पर सुबह तक जब घटना की पुष्टि हुई, तब से लोग मृतक के परिवार से खोज खबर ले रहे हैं.
Also Read: गिरिडीह: करमा पूजा के लिए फूल लाने गए युवक की डूबने से मौत, मातम में बदली खुशियां