डायरिया से पांच लोग पीड़ित
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर की जांच
मोहम्मदगंज. प्रखंड में पिछले दो दिनों में पांच लोग डायरिया से पीड़ित हैं. इनमें कादल गांव के भगतमल पासवान (60), कोल्हुआ की रीता देवी (35) का इलाज एक निजी अस्पताल में कराया गया. फिलहाल दोनों स्वस्थ हैं. वहीं मोहम्मदगंज पंचायत के किशुनडीह के एक ही परिवार के नन्हक रजवार, उनका पुत्र विश्वनाथ रजवार (28) एवं सत्येंद्र राजवार की पुत्री प्रिया कुमारी डायरिया से पीड़ित हैं. नन्हक रजवार को एंबुलेंस से हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. जबकि अन्य दो का इलाज स्थानीय निजी क्लिनिक में कराया गया. पंसस प्रतिनिधि मंटू दास ने इसकी जानकारी बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी को दी. बीडीओ की पहल पर हुसैनाबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम किशुनडीह गांव पहुंची. मालूम हो कि मोहम्मदगंज प्रखंड में चिकित्सक का स्थायी पदस्थापन नहीं होने के कारण यहां का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक सीएचओ, दो नर्स व स्वास्थ्य सहिया के भरोसे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है